Bigg Boss 19:टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के टास्क, ड्रामा और कंटेस्टेंट्स के बीच की नोकझोंक दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। बिग बॉस का यह सीजन भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इस बीच शो का पहला टास्क हो चुका है और उसके विजेता का नाम सामने आ गया है।
किस कंटेस्टेंट ने जीता पहला टास्क?
दरअसल, biggboss.tazakhabar नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) बिग बॉस 19 के पहले टास्क के विजेता बने हैं। इस पोस्ट में उन्हें “Winner, BB Minister of the Week” लिखा गया है। इस जीत के साथ ही मृदुल तिवारी घरवालों के लिए एक बड़े और स्ट्रॉन्ग प्रतियोगी बनकर उभरे हैं।
बिग बॉस 19 का पहला टास्क
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस हाउस में हुए पहले टास्क में मृदुल तिवारी ने शानदार परफॉर्मेंस दी और बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए जीत हासिल की। उनकी यह जीत उन्हें न सिर्फ दर्शकों के बीच बल्कि घरवालों के बीच भी एक टॉप कंपटीटर बना रही है। शो में फिलहाल कई दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनमें मृदुल तिवारी, बसीर अली, गौरव खन्ना, ज़ीशान कादरी, तान्या मित्तल और कुनिका जैसे नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़िए :Nokia का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च – दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ
वीकेंड का वार होगा खास
बता दें कि Bigg Boss 19 को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है और पहले हफ्ते में किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर नहीं किया गया। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पहला एविक्शन किसका होगा। वहीं, दर्शकों के बीच यह जानने की उत्सुकता भी बढ़ गई है कि Weekend Ka Vaar में सलमान खान किस पर गुस्सा दिखाएंगे और किसकी जमकर क्लास लगेगी।