Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का पहला हफ्ता काफी धमाकेदार रहा। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स को खाने और जिम्मेदारियों को लेकर झगड़ते हुए देखा गया। वहीं, पहले वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ से माहौल हल्का कर दिया। लेकिन 31 अगस्त के एपिसोड में सबको बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला, जब कुणिका सदानंद ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और खुद यह बात घरवालों के सामने रख दी।
इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं
पहले हफ्ते के वीकेंड का वार में किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया गया। यानी अब 7 सितंबर को पहला एलिमिनेशन होगा। इस हफ्ते गौरव खन्ना, तान्या, अभिषेक, मृदुल, प्रिनीत मोरे, नीलम, ज़ीशान कादरी और नतालिया नॉमिनेट थे, लेकिन सभी सुरक्षित रहे। पहले हफ्ते कुल 9 लोग नॉमिनेशन में थे, जिनमें से किसी को भी बाहर नहीं किया गया। एपिसोड के अंत में सलमान खान ने नीलम गिरी को चेतावनी दी कि – “आपके फैंस चाहते हैं कि आप और बेहतर करें, वरना अगले हफ्ते कोई तो घर जाएगा।”
बिग बॉस 19 में तान्या बनीं सुपीरियर
सलमान खान ने तान्या और अशनूर के बीच एक टास्क कराया, जिसमें घरवालों को तय करना था कि दोनों में से कौन ज्यादा सुपीरियर है। सभी कंटेस्टेंट्स ने तान्या को ज्यादा वोट दिए और उन्हें घर की सुपीरियर बताया।
यह भी पढ़िए:Rishabh Pant: चोट से परेशान ऋषभ पंत, इंस्टाग्राम पर जताया दर्द
कुणिका ने छोड़ी कप्तानी
घर के अंदर लगातार हो रहे झगड़ों के बीच कुणिका सदानंद ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बिग बॉस से कहा कि अब वे किसी के लिए कोई काम नहीं करेंगी और न ही किचन की जिम्मेदारी संभालेंगी। वहीं, 31 अगस्त के एपिसोड में अभिषेक बाजाज और अमाल मलिक के बीच खाने से लेकर बेड तक को लेकर जोरदार बहस हुई।