Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में छाए यूट्यूबर मृदुल तिवारी, नेट वर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

By
On:

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इन दिनों यूट्यूबर मृदुल तिवारी का दबदबा देखने को मिल रहा है। शो में उनकी केमिस्ट्री नतालिया जानोशेक के साथ काफी पसंद की जा रही है। वहीं, मृदुल की कॉमिक टाइमिंग और उनका अंदाज़ घर के बाकी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ता दिख रहा है। हाल ही के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने भी मृदुल और नतालिया के रिश्ते पर मज़ेदार तंज कसा। इसी बीच, घर के बाहर मृदुल की नेट वर्थ को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर मृदुल तिवारी कितनी कमाई करते हैं।

कितनी है मृदुल तिवारी की नेट वर्थ?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 वर्षीय यूट्यूबर मृदुल तिवारी आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से ताल्लुक रखने वाले मृदुल ने साल 2018 में अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली वीडियो ने ही उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। तभी से उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती गई और आज उनके यूट्यूब चैनल पर 19.2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक

रिपोर्ट्स की मानें तो मृदुल तिवारी की कुल नेट वर्थ लगभग 61 करोड़ रुपये बताई जाती है। मृदुल अपने यूट्यूब चैनल के जरिए ही नहीं, बल्कि ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया एक्टिविटीज से भी मोटी कमाई करते हैं। हर महीने उनकी कमाई लाखों रुपये में होती है।

यह भी पढ़िए:SUV Volvo EX30 EV: धांसू डिजाइन, जबरदस्त परफॉर्मेंस और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक SUV

बिग बॉस से बढ़ी पॉपुलैरिटी

बिग बॉस 19 में आने के बाद मृदुल की लोकप्रियता और तेजी से बढ़ी है। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बढ़ रही है। शो में उनकी मस्ती, कॉमिक टाइमिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर दर्शकों को खूब भा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मृदुल तिवारी आज बिग बॉस 19 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बन चुके हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News