Bigg Boss 19: सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। फैमिली वीक की इमोशनल झलकियों के बाद अब दर्शकों को मिलने वाला है एक बड़ा शॉक। वीकेंड का वार में इस बार घर से एक मज़बूत खिलाड़ी बाहर होने वाला है, जिसकी झलक नए प्रोमो में भी दिखी है।
इन रिपोर्ट्स ने किया खुलासा – कौन होगा बेघर
बिग बॉस के फैन पेज ‘Bigg Boss News 123’ के मुताबिक इस हफ्ते कुनिका सदानंद का सफर खत्म हो सकता है। वोटिंग ट्रेंड में उन्हें सबसे कम वोट मिले, जिसकी वजह से उनके एविक्शन की संभावना सबसे ज्यादा बताई जा रही है।
Bigg Boss 19
इस हफ्ते कौन-कौन है नॉमिनेटेड?
इस हफ्ते घर में कप्तान रहने के कारण शहबाज़ बदेशा सुरक्षित हैं और एविक्शन से बचे हुए हैं। बाकी सभी सदस्य नॉमिनेशन में हैं—अशनूर कौर, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और मालती चाहर।वोटिंग ट्रेंड में बताया जा रहा है कि गौरव खन्ना को सबसे ज्यादा वोट मिले, जबकि कुनिका और मालती सबसे नीचे हैं।
फैमिली वीक ने घर में बढ़ाईं भावनाएँ
इस हफ्ते शो में फैमिली वीक भी देखने को मिला, जिसने हर कंटेस्टेंट को इमोशनल कर दिया।
घर में पहुंचे—
- कुनिका के बेटे अयान और उनकी पोतियाँ
- अशनूर कौर के पिता
- अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक
- फरहाना भट्ट की मां
- गौरव खन्ना की पत्नी
- प्रणीत मोरे के भाई व भाभी
- तान्या मित्तल का भाई
- शहबाज़ बदेशा के पिता
- मालती चाहर के भाई, क्रिकेटर दीपक चाहर
इन मुलाकातों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस भी इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं।
Read Also:Gold-Silver Rate: सोना–चाँदी फिर महँगी, खरीदारों को लगा झटका
फिनाले के करीब शो में बढ़ा सस्पेंस
जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे बिग बॉस 19 में गेम और कड़ा होता जा रहा है। हर हफ्ते नए ट्विस्ट, नई लड़ाइयाँ और अब ये शॉकिंग एविक्शन—दर्शकों के लिए ये सीजन पूरी तरह मसालेदार साबित हो रहा है।





