Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19: शॉकिंग एविक्शन ने पलट दिया खेल, अब ये तीन कंटेस्टेंट बन सकते हैं सीजन के विनर!

By
On:

Bigg Boss 19 : सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते एक बड़ा धमाका होने वाला है। इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस डबल एविक्शन के बाद शो का समीकरण पूरी तरह बदल जाएगा। वहीं अब घर में तीन ऐसे कंटेस्टेंट बचे हैं जिनमें विनर बनने के पूरे गुण नजर आ रहे हैं।

शॉकिंग एविक्शन से हिल गया बिग बॉस हाउस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘BB Tak’ के अनुसार इस हफ्ते के वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को घर से बाहर कर दिया जाएगा।अभिषेक बजाज उन कंटेस्टेंट्स में से एक थे जो शो की शुरुआत से ही दमदार खेल दिखा रहे थे।उनका एविक्शन फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं है।वहीं, नीलम के बाहर होने से घर के अंदर दोस्ती और गेम स्ट्रैटेजी दोनों पर असर पड़ेगा।

फरहाना, अमाल और गौरव बने गेम के टॉप खिलाड़ी

अभिषेक के बाहर होने के बाद अब तीन नाम सबसे आगे हैं — फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और गौरव खन्ना।अमाल मलिक शो के पहले दिन से ही अपने स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और कमांडिंग गेम की वजह से चर्चा में हैं। वहीं, फरहाना भट्ट लगातार अपने विचारों को खुले तौर पर रखती नजर आती हैं।गौरव खन्ना ने भी अपनी समझदारी और बैलेंस गेम के जरिए दर्शकों का दिल जीता है।

ग्रैंड फिनाले की तारीख तय, फैंस में उत्साह चरम पर

मेकर्स ने साफ कर दिया है कि इस बार शो को बढ़ाया नहीं जाएगा।बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा।यानि अब सिर्फ कुछ ही हफ्तों में शो को अपना विनर मिल जाएगा।फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विजेता।

Read Also:Bihar Election 2025: M+Y से आगे किस पर भरोसा करें तेजस्वी यादव? नीतीश के 4 करोड़ लाभार्थी बना सकते हैं खेल, समझिए बिहार का मूड

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में दिखा कड़ा मुकाबला

इस हफ्ते नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, आशनूर कौर और गौरव खन्ना नॉमिनेशन में थे।अब जबकि अभिषेक और नीलम बाहर हो चुके हैं, घर के रिश्तों और ग्रुप्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।अब मुकाबला और दिलचस्प हो गया है क्योंकि फरहाना, अमाल और गौरव तीनों ही विनर मटेरियल नजर आ रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News