Bigg Boss 19 Double Eviction: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब एक नए मोड़ पर पहुंच चुका है। हर हफ्ते की तरह इस वीकेंड का वार में भी बड़ा धमाका हुआ है। मेकर्स ने इस बार एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस डबल एविक्शन से पूरे घर का माहौल बदल गया है और गेम की दिशा भी पूरी तरह से पलट गई है।
घर से बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस के फैन पेज BB Tak के मुताबिक, इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज को घर से बेघर कर दिया गया है। सलमान खान खुद वीकेंड का वार में इन दोनों का नाम लेकर एविक्शन का ऐलान करते नजर आएंगे। नीलम का बाहर जाना काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक था, लेकिन अभिषेक बजाज का नाम सुनकर फैंस और घरवाले दोनों हैरान रह गए।
अभिषेक बजाज के जाने से हिला गेम का बैलेंस
अभिषेक बजाज घर के सबसे एक्टिव और ओपिनियन देने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं। वे हर टास्क और बहस में खुलकर अपनी बात रखते थे। अब उनके बाहर जाने के बाद घर के अंदर पॉवर इक्वेशन पूरी तरह से बदल जाएगी। कई कंटेस्टेंट्स जो अभिषेक की टीम में थे, अब अपने-अपने स्ट्रेटेजी पर फिर से काम करेंगे।
नीलम गिरी की जर्नी पर लगा ब्रेक
नीलम गिरी ने शो में अपनी अलग पहचान बनाई थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उनका गेम कमजोर होता नजर आ रहा था। फैंस को भी लगा कि नीलम की ग्रोथ रुक गई है। सलमान खान ने भी कई बार उन्हें टास्क में एक्टिव न होने पर टोका था। ऐसे में उनका एविक्शन ज्यादा चौंकाने वाला नहीं रहा।
सलमान खान ने लगाई फरहाना भट्ट की क्लास
इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, फरहाना ने गौरव खन्ना के प्रोफेशन पर तंज कसा था, जिस पर सलमान ने उन्हें रोकते हुए कहा कि किसी के काम का मजाक बनाना गलत है। फरहाना की इस हरकत पर बाकी घरवाले भी असहज नजर आए।
Read Also:सिर्फ ₹64,999 में लॉन्च हुआ नया Electric Scooter ‘n-First’, खराब सड़कों पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस
नया कैप्टन और नई चालें शुरू
घर में अमाल मलिक नए कैप्टन बन गए हैं और प्रणीत मोरे की वापसी के बाद माहौल पहले से ज्यादा मजेदार हो गया है। अब डबल एविक्शन के बाद बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच गेम और ज्यादा दिलचस्प हो गया है। हर कोई अब अपनी स्ट्रेटेजी बदलकर फिनाले की रेस में आगे बढ़ना चाहता है।





