Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) इन दिनों दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रहा है। शो में रोजाना नए ट्विस्ट, झगड़े और दोस्तियां देखने को मिल रही हैं। सलमान खान के होस्ट करने वाले इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर हर दिन नई चर्चा होती है। जैसे-जैसे शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, दर्शकों के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि इस हफ्ते कौन घर से बाहर होगा।
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स
सोशल मीडिया हैंडल BBTak के मुताबिक इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इन नामों में शामिल हैं — फरहाना भट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन पांचों में से कौन दर्शकों का दिल जीत पाएगा और कौन शो से बाहर का रास्ता देखेगा।
शो में दिखा म्यूजिकल धमाल
इस हफ्ते शो में मस्ती और म्यूजिक का तड़का भी देखने को मिला। सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ अपने नए गाने ‘कोको कोला’ (Coco Cola) के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे। इस गाने पर सोशल मीडिया पर खूब रील्स बन रही हैं। इसके अलावा, शहनाज गिल और एकता कपूर ने भी स्टेज पर एंट्री ली और माहौल को और मजेदार बना दिया।
एकता कपूर ने किया ‘नागिन’ को लेकर खुलासा
शो के दौरान एकता कपूर ने अपनी आने वाली सुपरनैचुरल सीरीज़ ‘नागिन’ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही शो में यह राज खुलेगा कि इस सीज़न की असली नागिन कौन है। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
कौन होगा बेघर इस हफ्ते?
हर हफ्ते की तरह इस बार भी घर में ड्रामा और इमोशन दोनों देखने को मिल रहे हैं। अब दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर से कौन बाहर होगा। सोशल मीडिया पर फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को बचाने के लिए लगातार वोट कर रहे हैं। लेकिन आखिरकार किसे मिलेगा बाहर का टिकट और कौन रहेगा घर में, यह तो आने वाले एपिसोड में ही साफ होगा।





