Bigg Boss 19: शो अपने फाइनल स्टेज पर पहुंच चुका है, और हर कंटेस्टेंट जीत के लिए हर तरीका अपनाने में जुटा है। लेकिन इस हफ्ते शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha) ने ऐसा कुछ कर दिया कि सलमान खान भी उनसे नाराज़ हो गए। दरअसल, शहबाज़ ने शो में कहा कि अगर उन्हें नॉमिनेशन मिला, तो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के फैंस उन्हें बचा लेंगे। यह बयान ना सिर्फ दर्शकों को खटका बल्कि सलमान खान ने भी वीकेंड का वार में शहबाज़ की जमकर क्लास लगा दी।
सलमान खान ने लगाई शहबाज़ को फटकार
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने शहबाज़ से कहा, “तुम ये सोच भी कैसे सकते हो कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस तुम्हें सपोर्ट करेंगे? सिद्धार्थ ने जो कुछ भी किया, वो अपनी मेहनत और दम पर किया था। तुम्हारा गेम उनके गेम के 1% के बराबर भी नहीं है।” सलमान ने आगे कहा, “सिद्धार्थ शुक्ला ने कभी किसी के नाम पर वोट नहीं मांगे। वो अपने दम पर विनर बने थे। और तुम आज उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हो, ये सही नहीं है।”
सलमान खान ने शहबाज़ के गेम पर उठाए सवाल
सलमान ने सवाल उठाया, “क्या तुम्हें सच में लगता है कि सिद्धार्थ के फैंस तुम्हें सिर्फ उनके नाम पर सपोर्ट करेंगे? क्या सिद्धार्थ खुद तुम्हारे गेम को देखकर खुश होते? उनकी आत्मा को शांति मिले, लेकिन तुम्हें अपने गेम से पहचान बनानी चाहिए, किसी और के नाम से नहीं।”उन्होंने यह भी कहा, “तुमने कहा कि तुम मुझे बहुत अच्छे से जानते हो, लेकिन हमने तो बस एक-दो बार मुलाकात की है। मैं हमेशा कहता हूं कि कॉमेडी करो, लेकिन ओवर मत जाओ। तुम्हारे पास ह्यूमर है, उसे सही दिशा में इस्तेमाल करो।”
शहबाज़ का विवादित बयान बना चर्चा का विषय
बात दरअसल तब शुरू हुई जब शहबाज़ ने एक बातचीत में कहा, “सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस मेरे साथ हैं, वो मुझे बचा लेंगे।”यह सुनते ही सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैंस भड़क गए और शहबाज़ को जमकर ट्रोल करने लगे। कई फैंस ने कहा कि शहबाज़ को सिद्धार्थ के नाम का फायदा उठाना बंद करना चाहिए।
फैंस बोले – सिद्धार्थ की इज़्जत मत करो कम
जैसे ही एपिसोड ऑन एयर हुआ, सोशल मीडिया पर #SalmanKhan और #SidharthShukla ट्रेंड करने लगे। दर्शकों ने सलमान की बात का समर्थन करते हुए लिखा कि “सिद्धार्थ ने शो अपने दम पर जीता था, किसी के नाम पर नहीं।” वहीं कई लोगों ने शहबाज़ को सलाह दी कि वह अपनी पहचान खुद बनाएं और सिद्धार्थ की विरासत का गलत इस्तेमाल न करें।





