Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19 से चौंकाने वाला एविक्शन! मास्टरमाइंड घर से बाहर – क्या टूटेगा ‘बैकबेंचर ग्रुप’?

By
Last updated:

Bigg Boss 19 Latest News: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हर दिन नया ट्विस्ट और धमाका देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते शो से बाहर होने वाला कंटेस्टेंट कोई साधारण नहीं, बल्कि घर का मास्टरमाइंड कहलाने वाला खिलाड़ी है। इस एविक्शन ने घरवालों को भी हिला कर रख दिया है। आइए जानते हैं, कौन सा कंटेस्टेंट इस हफ्ते वीकेंड का वार में घर से बेघर हुआ है और इसका गेम पर क्या असर पड़ेगा।

मास्टरमाइंड ज़ीशान कादरी का हुआ एविक्शन

बिग बॉस के फैन पेज Bigg Boss Tak के मुताबिक, इस हफ्ते नॉमिनेटेड छह कंटेस्टेंट्स में से ज़ीशान कादरी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में खुद ज़ीशान को एलिमिनेट करेंगे। ज़ीशान को घर का ‘मास्टरमाइंड’ कहा जाता था, जो हर टास्क और स्ट्रेटेजी में सबसे आगे रहता था। उनके बाहर होते ही गेम का पूरा समीकरण बदलने वाला है।

टूटेगा ‘बैकबेंचर ग्रुप’?

ज़ीशान कादरी की अगुवाई में बना ‘बैकबेंचर ग्रुप’ अब टूटने के कगार पर है। शो में ज़ीशान, अमाल मलिक, शाहबाज़ बादेशा और बसीर अली की दोस्ती सबसे स्ट्रॉन्ग मानी जाती थी। लेकिन अब ज़ीशान के जाने के बाद इस ग्रुप के बाकी सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ दिख सकते हैं। पहले ही नीलम गिरी और तान्या मित्तल इस ग्रुप से अलग हो चुकी हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले एपिसोड्स में यह ग्रुप पूरी तरह टूटता है या नहीं।

कैप्टेंसी टास्क ने बढ़ाई दरार

हाल ही में हुए कैप्टेंसी और कार विनिंग टास्क के दौरान ग्रुप के अंदर दरार पड़ गई थी। अमाल मलिक ने उस दौरान कहा था कि ज़ीशान, शाहबाज़ और बसीर ही उनके असली दोस्त हैं। इस बात से नीलम और तान्या नाराज़ हो गईं और उन्होंने ग्रुप छोड़ने का फैसला किया। अब ज़ीशान के बाहर होने से ग्रुप की स्ट्रेंथ और भी कमजोर पड़ गई है।

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

इस हफ्ते एविक्शन के लिए कुल छह कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे —
ज़ीशान कादरी, बसीर अली, मृदुल अली, नीलम गिरी, अशनूर कौर, और प्रणीत मोरे।
फैंस को उम्मीद थी कि नीलम गिरी घर से बाहर जाएंगी, लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए अपनी जगह बचा ली।

Read Also:Coldriff Cough Syrup: 23 बच्चों की मौत के मामले में कंपनी मालिक गोवर्धन रंगनाथन गिरफ्तार, अदालत में मचा हंगामा

सलमान खान का वीकेंड का वार होगा धमाकेदार

सलमान खान आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों की जमकर क्लास लेते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि वह कंटेस्टेंट्स को सही और गलत का फर्क समझाएंगे और गेम को नए मोड़ पर ले जाएंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ज़ीशान के बाहर होने के बाद बिग बॉस 19 का माहौल कैसे बदलता है और कौन बनता है नया गेम चेंजर।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News