Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19: इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, जानिए कौन है नंबर 1 पर

By
On:

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे लोकप्रिय और विवादित रियलिटी शो “बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)” इस वक्त खूब चर्चा में है। सलमान खान के इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में हर हफ्ते होने वाले टास्क, ट्विस्ट और ड्रामा लोगों को बांधे रखते हैं। सोशल मीडिया पर भी बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं।

इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन हैं?

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। Livefeed Updates ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर इस हफ्ते के टॉप 5 नाम शेयर किए हैं।
इस लिस्ट के मुताबिक —

  • नंबर 1 पर हैं अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) जिनके नाम पर 3.87 लाख से ज्यादा हैशटैग हैं।
  • दूसरे नंबर पर हैं बसीर अली (Basir Ali) (3.56 लाख)।
  • तीसरे नंबर पर हैं अमाल मलिक (Amaal Malik) (2.28 लाख)।
  • चौथे नंबर पर फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) (1.91 लाख)।
  • जबकि पांचवें नंबर पर हैं अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) (1.52 लाख)।

शो में छाया जबरदस्त ड्रामा

इस हफ्ते शो में खूब ड्रामा और झगड़े देखने को मिले। हालांकि अशनूर कौर का टॉप 5 में आना कई फैंस को चौंकाने वाला लगा, क्योंकि कई और खिलाड़ी भी दमदार खेल रहे हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में सरप्राइज और ट्विस्ट का सिलसिला हमेशा चलता रहता है।

अमाल और अभिषेक की जबरदस्त लड़ाई

इस हफ्ते शो का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा अमाल मलिक और अभिषेक बजाज का झगड़ा। दोनों के बीच कप्तानी टास्क के दौरान तीखी बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई। इसके बाद बिग बॉस ने कप्तानी टास्क को रद्द कर दिया। इसके बाद फरहाना भट्ट को घर की इंचार्ज घोषित किया गया।

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, ज़ीशान कादरी, अशनूर कौर, नेहल चुदासमा, तान्या मित्तल, नीलम गिरी और प्रणीत मोरे नॉमिनेशन में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से बाहर कौन होता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News