Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19: पहले ही दिन हुआ जबरदस्त ड्रामा, फैरहाना भट्ट पहुंचीं सीक्रेट रूम मे

By
On:

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है। इस बार शो में टीवी इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया स्टार्स तक कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। शो के पहले ही दिन घर के अंदर झगड़े और ड्रामे ने दर्शकों को चौंका दिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि पहले ही दिन एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर कर दिया गया, लेकिन बिग बॉस ने यहां बड़ा ट्विस्ट डालकर खेल बदल दिया।

बिग बॉस की पहली चाल

शो की शुरुआत में ही बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को हैरान कर दिया। घर में 16 सदस्य आए लेकिन केवल 15 बेड रखे गए। ऐसे में बिग बॉस ने सभी से कहा कि उन्हें उस एक सदस्य का नाम बताना है जो बेड पर सोने लायक नहीं है। इस दौरान मृदुल तिवारी ने खुद का नाम दे दिया।

असेंबली रूम में नया फैसला

बिग बॉस यहीं नहीं रुके और सभी सदस्यों को असेंबली रूम में बुलाया। यहां उन्होंने कहा कि घरवाले मिलकर एक सदस्य को चुनें जिसे वे पहले ही दिन बाहर करना चाहते हैं। इस दौरान मृदुल को खुद को बचाने का मौका दिया गया और उन्होंने घरवालों को समझाया। आखिरकार, घरवालों ने मिलकर फैरहाना भट्ट को बाहर कर दिया।

सीक्रेट रूम का ट्विस्ट

फैरहाना को बाहर करने के बाद बिग बॉस ने सबसे बड़ा खेल खेला और उन्हें सीधे सीक्रेट रूम में भेज दिया। अब फैरहाना बाहर नहीं बल्कि गुप्त कमरे से सभी घरवालों पर नजर रख रही हैं। घरवालों को लगता है कि फैरहाना बाहर हो चुकी हैं, लेकिन सही समय पर उन्हें दोबारा घर में एंट्री दी जाएगी।

यह भी पढ़िए:Hartalika Teej: थकान और कमजोरी से बचने के लिए उपवास से पहले खाएं ये सुपरफूड्स

सोशल मीडिया पर फैन्स खुश

बिग बॉस का यह ट्विस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैरहाना के फैन्स उनकी सीक्रेट रूम में एंट्री से बेहद खुश हैं और अब सभी को इंतजार है कि वे घर में दोबारा कब एंट्री करती हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News