Bigg Boss 19:बिग बॉस 19 शुरू हुए एक महीना हो चुका है और घर के कंटेस्टेंट्स अब एक-दूसरे से इस कदर परेशान हो चुके हैं कि उन्हें इंसान नहीं बल्कि जानवर समझने लगे हैं। घर में अब लोग एक-दूसरे को जानवरों से कंपेयर करने लगे हैं। हाल ही में अभिषेक बाजाज ने कुछ कंटेस्टेंट्स को नए नाम दिए, जिनमें किसी को शेर कहा तो किसी को शुतुरमुर्ग। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि अभिषेक ने एक फीमेल कंटेस्टेंट को सीधा-सीधा ‘नागिन’ कह डाला।
किसे कहा गया ‘नागिन’?
अभिषेक बाजाज ने जिस कंटेस्टेंट को ‘नागिन’ कहा है, वो कोई और नहीं बल्कि फरहाना भट्ट हैं। बिग बॉस के घर में अभिषेक और फरहाना की ट्यूनिंग बिल्कुल भी ठीक नहीं है। दोनों के बीच अक्सर बहस और तकरार देखने को मिलती रहती है। यही वजह है कि घरवाले भी जानते हैं कि इनकी आपस में बिल्कुल नहीं बनती।
अवेज़ और प्रनीत ने भी उड़ाया मज़ाक
वर्कआउट करते हुए अभिषेक ने अवेज़ दरबार और प्रनीत मोरे से बातचीत में कहा कि तान्या उन्हें शुतुरमुर्ग लगती है क्योंकि हर बात पर चेहरा छुपा लेती है। इसी बीच अवेज़ ने कहा कि फरहाना उन्हें कठफोड़वा जैसी लगती है। इस पर अभिषेक ने बीच में ही टोका और बोला – “वो तो नागिन है, ज़हर उगलती है।” इसके बाद तो ये बातचीत मज़ाक का रूप ले लेती है और सब हंसने लगते हैं।
फरहाना पर लगे तंज
अभिषेक ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा – “हम यहां दो रोटी खाते हैं, पता है वो कितनी खाती है? दस!” इसके बाद प्रनीत ने कहा – “क्या तुम्हें पता है उसका फेवरेट गाना कौन सा है? ‘दस बहाने’।” इतना ही नहीं, मज़ाक आगे बढ़ाते हुए अभिषेक ने कहा – “उसकी फेवरेट जगह क्या है? डस्टबिन।” इन तानों के बाद घर का माहौल और भी गरमा गया।
गुप्त कमरे से देख रही थी नेहा
जब यह सब हो रहा था, तब नेहा सीक्रेट रूम से सबकुछ देख और सुन रही थी। फरहाना की करीबी दोस्त होने के नाते नेहा को यह सब बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। उनकी नाराज़गी साफ झलक रही थी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जब नेहा सीक्रेट रूम से बाहर आएंगी तो घर में बड़ा हंगामा मच सकता है।
यह भी पढ़िए:Flipkart Big Billion Sale is Scam: iPhone 16 ऑर्डर कैंसिल होने से ग्राहकों का फूटा गुस्सा
बिग बॉस हाउस में मच सकता है बड़ा ड्रामा
फिलहाल फरहाना को लेकर किए गए मज़ाक पर घर का माहौल काफी गर्म है। अब देखना होगा कि नेहा बाहर आकर अभिषेक, अवेज़ और प्रनीत से कैसे भिड़ती हैं। यह पूरा मामला आने वाले एपिसोड्स में बिग बॉस 19 के ड्रामे को और भी दिलचस्प बनाने वाला है।





