Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19 में शहबाज़ बदेशा की शरारत से खुला आमाल मलिक का असली चेहरा

By
On:

Bigg Boss 19:  के घर में इस हफ्ते का माहौल काफी गर्म रहा। शहबाज़ बदेशा की शरारत ने पूरे शो का रुख बदल दिया। रेशन छुपाने और घरवालों का सामान गायब करने वाले इस मज़ाक में असली सच्चाई सबके सामने आई। हालांकि इस प्रैंक में दो लोग शामिल थे, लेकिन पूरा दोष सिर्फ़ शहबाज़ पर डाला गया।

ज़ीशान क़ादरी ने बचाई शहबाज़ की इज़्ज़त

जब शहबाज़ का प्रैंक हाथ से निकल गया, तो घरवालों ने गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया। अगर ज़ीशान क़ादरी ने शहबाज़ का साथ न दिया होता, तो सभी कंटेस्टेंट मिलकर उन्हें नॉमिनेट कर देते। शहबाज़ ने अपनी गलती मानकर सज़ा झेलने की तैयारी दिखाई, लेकिन इस दौरान असली सच ये था कि कैप्टन आमाल मलिक भी इस प्रैंक का हिस्सा थे।

आमाल मलिक ने बचाया अपना नाम

इस हफ्ते के कैप्टन आमाल मलिक खुद भी प्रैंक में शामिल थे, लेकिन उन्होंने कभी यह बात सामने नहीं रखी। उन्होंने पूरा दोष शहबाज़ पर डाल दिया और खुद को मासूम दिखाते रहे। घर में सबको लगता रहा कि शहबाज़ अकेले ज़िम्मेदार हैं, जबकि सच्चाई कुछ और ही थी।

बिग बॉस में गीली बिल्ली बने आमाल

सोशल मीडिया पर फैन्स अब आमाल को ‘गीली बिल्ली’ कहकर ट्रोल कर रहे हैं। शो में वे बार-बार कहते हैं कि किसी से नहीं डरते, लेकिन जब अपनी गलती मानने का वक़्त आया तो पीछे हट गए। यहां तक कि उन्होंने शहबाज़ को तीन बार सज़ा देने की बात कही, जबकि असल में गलती उनकी भी थी।

अभिषेक बजाज के सपोर्ट में फैंस

फैंस का कहना है कि अगर यही शरारत अभिषेक बजाज ने की होती तो आमाल और बाकी घरवाले मिलकर इसे बड़ा मुद्दा बना देते। जब अभिषेक ने एक टी-शर्ट डस्टबिन में फेंकी थी, तब आमाल ने उन्हें खूब सुनाया। लेकिन अब अपनी गलती छुपाने के लिए वही आमाल चुप्पी साध गए।

यह भी पढ़िए:मानसून विदाई पर भी बरसेंगे बादल: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

सोशल मीडिया पर आमाल की पोल खुली

अब दर्शक साफ़ देख रहे हैं कि आमाल घरवालों के सामने अच्छे बनने का दिखावा करते हैं, लेकिन पीछे से सबकी बुराई करते हैं। उनकी यह दोहरी पॉलिसी अब दर्शकों के सामने आ चुकी है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ‘कायर कैप्टन’ कहकर ट्रोल कर रहे हैं। घरवाले चाहे इस चाल में फंस जाएं, लेकिन पब्लिक सब समझ रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News