Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19 में कुनिका का विवाद दूधवाला समुदाय आया समर्थन में

By
On:

Bigg Boss 19:बिग बॉस सीजन 19 में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैं कुनिका सदानंद। घर में आधे से ज्यादा सदस्य उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। तान्या मित्तल को लेकर दिए गए उनके बयान के बाद से गौरा खन्ना, अमाल मलिक और जीशान कादरी ने उन पर जमकर निशाना साधा। वहीं दूसरी ओर, कुनिका को लेकर बाहर दूधवाला समुदाय खुलकर उनके समर्थन में आ गया है। आखिर क्या है दूधवालों का कनेक्शन? आइए जानते हैं।

वीकेंड का वार में कुनिका के बेटे का समर्थन

वीकेंड का वार एपिसोड में कुनिका के बेटे अयान स्टेज पर सलमान खान के साथ दिखाई दिए। अयान ने अपनी मां का बचाव करते हुए कहा कि “मम्मी को बाहर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, यहां तक कि हमारा दूधवाला भी उन्हें वोट देता है।” यह सुनकर सब हैरान रह गए। लेकिन इसके बाद जीशान कादरी ने अयान और दूधवाले समुदाय पर तंज कसा।

जीशान ने उड़ाया दूधवालों का मजाक

जीशान कादरी ने कैमरे में कहा कि “अयान को अपनी मां का असली चेहरा देखना चाहिए” और फिर तंज कसते हुए कहा कि “अपनी मां को वोट सिर्फ दूधवाले ही दिला सकते हैं।” जीशान का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसके बाद दूधवाला समुदाय ने नाराज़गी जताते हुए कुनिका के समर्थन में मोर्चा खोल दिया।

अयान का जीशान को करारा जवाब

जीशान की इस टिप्पणी के बाद अयान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। रात के समय बनाए गए इस वीडियो में अयान कहते हैं – “दूधवाला समुदाय? कौन दूधवाला समुदाय?” और इसके बाद वे पीछे खड़े सैकड़ों दूधवालों की भीड़ दिखाते हैं, जो कुनिका के लिए खुलकर समर्थन जताते नजर आते हैं। सभी लोगों ने कुनिका के लिए दिल बनाकर प्यार जताया और जीशान कादरी को करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़िए:Oppo Reno 12 Pro 5G: दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन

वायरल हुआ दूधवालों का समर्थन वीडियो

अयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो में दूधवाले समुदाय न सिर्फ कुनिका के लिए प्यार जताते हैं बल्कि जीशान कादरी की टिप्पणी पर जोरदार प्रतिक्रिया भी देते हैं। अब यह वीडियो मीम्स का हिस्सा बन चुका है और लोग कह रहे हैं कि “कुनिका के पीछे दूधवाले खड़े हैं तो उन्हें कोई हरा नहीं सकता।”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News