Bigg Boss 17 Contestants – इस मशहूर एक्ट्रेस समेत 5 नामों को लेकर चर्चा हुई तेज 

By
On:
Follow Us

अगर शो में मारी एंट्री तो होगा दोगुना एंटरटेनमेंट 

Bigg Boss 17 Contestantsदेश का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस अपने 17 वे सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है, बिग बॉस 17 टीवी पर 15 अक्टूबर से प्रसारित होने वाला है। मगर शो के ऑन एयर आने से पहले इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंटों(Bigg Boss 17 Contestants) को लेकर सभी अलग अलग कयास लगा रहे हैं। कुछ नामों की चर्चा पहले से ही थी मगर 5 ऐसे नाम अब चर्चाओं में आए हैं जिसमे से एक तो बॉलीवुड मशहूर अदाकारा है। चलिए आपको बताते हैं आखिर वो कौन से पांच नाम है जो लिस्ट में ऐड हुए हैं। 

Rishab Jaiswal(Bigg Boss 17 Contestants) – ऋषभ जो की पहले भी कई रियलिटी शोज का हिस्सा रहे हैं और इन रियलिटी खेलों में माहिर हैं। अब खबर है कि मेकर्स ने उन्हें बिग बॉस में शामिल होने के लिए प्रस्तुत किया है और उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है। जल्द ही बिग बॉस 17 में उन्हें देखा जा सकता है।

Firoza Khan – फिरोजा खान का नाम अब जद हदीद के साथ जुड़ा हुआ है और इसके कारण वे चर्चा में हैं। सुनी गई खबरों के मुताबिक, ये दोनों रिश्ते में हैं और फिरोजा खान अब बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने की तैयारी कर रही हैं, जबकि जद हदीद के बाद फिरोजा को बिग बॉस 17 में देखा जा सकता है। उन्हें इस अवसर पर काफी उत्सुकता भी है।

Sunny Arya – सनी आर्या का नाम भी बिग बॉस 17 के संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट में आया है। यह नाम पॉपुलर यूट्यूबर से जुड़ा है, और हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से लोग कयास लगा रहे हैं कि वो बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं।

kirti Mehra(Bigg Boss 17 Contestants) – खबरों के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव की एक्स-गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा जल्द ही बिग बॉस 17 में नजर आ सकती हैं। कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि 15 अक्टूबर को वो एक बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं।

Mamta Kulkarni – ममता कुलकर्णी का नाम भी इस खबर के बारे में काफी चर्चा में है। यह खबर है कि 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकती हैं, लेकिन इसे लेकर अब भी असमंजस है कि वो इस शो में आएंगी या नहीं।

ये पांच नाम भी पिछले नामों की तरह चर्चाओं में बने हुए हैं अब देखना ये होगा की आखिर इनमे से कौन कौन बिग बॉस के घर में एंट्री लेता है। 

Source – Internet