Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 17 – ये सितारे मारेंगे Bigg Boss 17 के घर में एंट्री 

By
On:

यहाँ पढ़ें 11 कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम 

Bigg Boss 17इस बार बिग बॉस 17 सब को दंग करने के लिए आ रहा है क्यूंकि इस बार शो में आपको तीन अलग अलग रंग देखने के लिए मिलेंगे इस बात का खुलासा शो के प्रोमो से हुआ है। मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का ये 17 वा सीजन होगा। ऐसे में अब शो के प्रीमियर की डेट नजदीक आ रही है जिसके कारण सभी ये जानने की काफी उत्सुकता है की आखिर इस बार कंटेस्टेंट कौन कौन होंगे। तो चलिए आप बता दिए देते हैं 11 कन्फर्म  कंटेस्टेंट्स के नाम। 

ये आ सकते हैं शो में नजर | Bigg Boss 17 contestants  

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे

Credit – Internet

पहला नान बिग बॉस 17′ में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम कंफर्म हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता इस साल बिग बॉस हाउस में कैद होंगी।

यूट्यूबर अभिषेक मल्हान

Credit – Internet

लिस्ट में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ रनरअप और मशहूर यूट्यूबर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान का नाम भी शामिल है। अभिषेक ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी ‘बिग बॉस 17’ के मेकर्स के साथ मीटिंग हुई है।

कॉमेडियन और ‘लॉकअप’ विनर मुनव्वर फारूकी | Bigg Boss 17 contestants

Credit – Internet

कंट्रोवर्शियल कॉमेडियन और ‘लॉकअप’ विनर मुनव्वर फारूकी भी ‘बिग बॉस 17’ में धमाल मचाते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में मुनव्वर का नाम कंफर्म हो गया है लेकिन इस पर अभी तक कॉमेडियन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

ईशा मालवीया

Credit – Internet

‘उड़ारियां’ फेम ईशा मालवीया का नाम भी ‘बिग बॉस 17’ के लिए कंफर्म माना जा रहा है। हालांकि ईशा ने अभी तक खुद इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट 

Credit – Internet

बिग बॉस 17′ में ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का नाम भी कंफर्म माना जा रहा है। बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में ऐश्वर्या को बिग बॉस की तरफ से ऑफर आया था।

कंवर ढिल्लों और ऐलिश कौशिक | Bigg Boss 17 contestants

Credit – Internet

शो में ‘पांड्या स्टोर’ स्टार्स कंवर ढिल्लों और ऐलिश कौशिक भी नजर आएंगे। ‘बिग बॉस 17’ में इस कपल के नाम की पुष्टि भी हो चुकी हैं।

यूट्यूबर अनुराग डोभाल

Credit – Internet

फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल भी ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बनेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग शो में घरवालों की जमकर बैंड बजाएंगे। 

एक्ट्रेस ईशा सिंह

Credit – Internet

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा सिंह भी ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बनेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा को मेकर्स ने अप्रोच किया है। हालांकि इन खबरों पर अभी तक ईशा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा

Credit – Internet

‘उड़ारियां’ एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा भी ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बनेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विंकल को सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है।

यूट्यूबर विवेक चौधरी और खुशी चौधरी

Credit – Internet

फेमस यूट्यूबर विवेक चौधरी और खुशी चौधरी भी बिग बॉस हाउस में कैद होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह दोनों फुकरा इंसान और एल्विश यादव की तरह दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Bigg Boss 17 – ये सितारे मारेंगे Bigg Boss 17 के घर में एंट्री ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News