Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने खोली शालीन की सारी पोल, बोलीं जब सौंदर्या बाथरूम में नहा रही होती है तब शालीन….

By
On:

Bigg Boss 16 में शालीन भनोट के काफी करीब रह चुकी टीना दत्ता ने उनका एक डर्टी सीक्रेट सबके सामने बता दिया जिसे सुनकर सबके होश उड़ जाएंगे। टीना ने बताया कि जब सौंदर्या नहा रही थी तब शालीन करता है ये हरकते निचे पड़े पूरी खबर..

यह भी पढ़े - आज ही घर लाये Samsung Galaxy S23 Smartphone, इसमें मिल रहा 64MP का धांसू कैमरा के साथ 12GB RAM, जानिए फीचर्स

टेलीविज़न शो Bigg Boss 16 में इन दिनों ऐसे बड़े-बड़े राज खुल रहे हैं कि वीकेंड का वार में सलमान का मुंह भी खुला का खुला रह जाएगा। हाल ही में टीना दत्ता ने प्रियंका का सामने ऐसे ऐसे सीक्रेट से पर्दा उठा दिया कि घरवाले सुन लेंगे तो शॉक्ड रह जाएंगे। प्रियंका के सामने टीना ने शालीन और सौंदर्या के रिश्ते पर भी सवाल उठाए।

Tina Dutta ने खोली शालीन की सारी पोल – Bigg Boss 16

टीना कहना शुरू किया कि शालीन ने घर में आने से पहले ही उनके साथ प्यार का प्लान करने की प्लानिंग की थी। शालीन इन बातों से इनकार नहीं कर सकते हैं। टीना ने बताया कि जिस दिन सौंदर्या बाहर जाएगी तो ऐसी बातें बोलूंगा कि शो की टीआरपी आसमान पर चली जाएगी। उन्होंने गौतम के साथ मिलकर सौंदर्या के बारे में गंदी बातें भी की हैं। सुनकर शॉक्ड रह गईं प्रिंयका

इसके बाद जो टीना ने कहा कि वो बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा। टीना ने बिना नाम लिए इशारों में प्रियंका से कहा कि तुम बताओ ये दो बार जाता है बाथरूम में और वहां एक ही लड़की होती है। तो बताओ क्यों और कैसे? पॉसिबल है। जब तुम जाते तो तब ही क्योंकि बाथरूम का लॉक खराब होता है। टीना ने बातों में प्रियंका को हिट करने की कोशिश की उन्होंने एक बैग का चेन बार-बार खोला और बंद किया प्रियंका बिना बोले ही समझ गईं। – Bigg Boss 16

यह भी पढ़े - ONGC Scholarship 2023: पाये ₹ 48,000 रुपयो की स्कॉलरशिप, जाने कैसे करे आवेदन

शौंदर्या-शालीन बाथरूम में…

दरअसल, ये घटना काफी पहले की है जब शालीन बाथरूम में जा रहे थे उन्होंने बाहर देखा कि सौंदर्या का माइक टंगा हुआ है फिर वो बिना नॉक किए हुए बाथरूम में घुस गए। जिसपर पास बैठी टीना और प्रियंका सबकुछ देख रही थीं। ये घटना एक और बार हुई जब शालीन बिना नॉक किए अंदर गए और तब भी वॉशरूम में प्रियंका ही थीं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News