देर रात पुलिस की बडी कार्रवाई, 300 लीटर से अधिक शराब जप्त, आरोपी फरार
मुलताई। पवित्र नगरी में शराब बंदी के बाद शराब तस्करी काफी मात्रा में बढ गई है जिसके चलते मुलताई पुलिस द्वारा लगातार छापामारी कर कार्रवाई की जा रही है । रविवार देर रात भी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में शराब जप्त की है। थाना प्रभारी देवकरण डेडरिया ने जानकारी देते हुए बताया रात्रि 12 बजे के लगभग उन्हे सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा एक वाहन से शराब की तस्करी कर नगर मे बिक्री के लिए शराब लाई जा रही है सूचना मिलने पर थाना मुलताई की टीम द्वारा घेराबंदी की गई और उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर आरोपी चालक द्वारा उक्त वाहन गली में मोडते हुए वाहन खडा कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कार नंबर एमएच 31 डीबी 1534 की तलाशी लेते हुए 306 लीटर अवैध शराब जब्त की। इस शराब की कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।