Big Instagram Update: Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की क्वालिटी और सही ऑडियंस तक पहुंच बढ़ाने के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब Reels और नॉर्मल पोस्ट में 5 से ज्यादा हैशटैग इस्तेमाल करना नुकसानदेह माना जाएगा। कंपनी का मानना है कि बेवजह ढेर सारे हैशटैग लगाने से कंटेंट वायरल नहीं होता, बल्कि एल्गोरिदम कन्फ्यूज हो जाता है।
पहले कितने हैशटैग की थी छूट
Instagram पर हैशटैग फीचर साल 2011 में आया था। अब तक यूजर्स एक पोस्ट में 30 हैशटैग तक इस्तेमाल कर सकते थे। लोग सोचते थे कि जितने ज्यादा हैशटैग, उतनी ज्यादा रीच। लेकिन अब Meta ने साफ कर दिया है कि यह तरीका अब काम का नहीं रहा।
क्यों सिर्फ 5 हैशटैग ही काफी हैं
Instagram के मुताबिक, कम लेकिन रिलेटेड और सही हैशटैग लगाने से पोस्ट सही लोगों तक पहुंचती है। जैसे अगर आप ब्यूटी कंटेंट बना रहे हैं तो #SkincareTips या #MakeupRoutine जैसे टैग इस्तेमाल करें। इससे आपका कंटेंट उसी ऑडियंस तक जाएगा, जिसे वाकई उसमें दिलचस्पी है।
#Viral और #Explore से क्यों बचें
बहुत से लोग आज भी #viral, #explore, #reels जैसे जनरल हैशटैग लगाते हैं, यह सोचकर कि वीडियो वायरल हो जाएगा। Instagram ने साफ कहा है कि ऐसे जनरल हैशटैग अब कोई जादू नहीं करते। उल्टा, ये एल्गोरिदम को भ्रमित करते हैं और आपकी रीच घट सकती है।
अब फोकस किस पर करें क्रिएटर्स
Instagram का नया फॉर्मूला बिल्कुल साफ है – क्वालिटी ओवर क्वांटिटी। ज्यादा हैशटैग छोड़कर अच्छे कंटेंट, सही कैप्शन, क्लियर टॉपिक और ऑडियंस टारगेटिंग पर ध्यान दें। कंपनी का कहना है कि अब रीच बढ़ाने का असली तरीका कंटेंट की वैल्यू है, न कि हैशटैग की गिनती।
Read Also:‘SIR BJP को फायदा नहीं नुकसान पहुंचा सकती है’, पश्चिम बंगाल में क्यों छिड़ी ये बड़ी बहस?
क्या हैशटैग अब बेकार हो गए हैं
ऐसा नहीं है कि हैशटैग बिल्कुल बेकार हो गए हैं, लेकिन अब ये कोई “जादुई छड़ी” नहीं रहे। Instagram पहले भी कुछ यूजर्स के लिए 3 हैशटैग की लिमिट टेस्ट कर चुका है और अब 5 पर फाइनल मुहर लगा दी गई है। मतलब साफ है – सोच-समझकर हैशटैग चुनिए, वरना मेहनत पर पानी फिर सकता है।





