Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भाईदूज पर बड़ी सौगात: लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए हर माह

By
On:

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को गुना जिले के बीनागंज में कुंभराज सिंचाई परियोजना की धन्यवाद सभा में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इस साल दिवाली के बाद भाईदूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपए दिए जाएंगे।

भाईदूज से लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ नए मकान दिए जा रहे हैं। साथ ही लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत दिवाली के बाद भाई दूज पर 1500 रुपए दिए जाएंगे। जिसे साल 2028 तक बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक किया जाएगा।

गुना की तारीफ हुई

सीएम डॉ मोहन यादव ने गुना की सांस्कृतिक विविधता का जिक्र करते हुए कहा कि ये जिला दो विशिष्ट क्षेत्री संस्कृतियों का संगम है। एक तरफ ग्वालियर-चंबल की ठाएं-ठाएं वाली संस्कृति, दूसरी ओर मालवा की मीठी बोली का प्रभाव है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने बीनागंज में गौशाला के लिए 12 लाख और स्वास्थ्य सहायता के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 55 साल तक किसानों को सिंचाई के लिए तरसाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। भाजपा सरकार ने पिछले 20 वर्षों में सिंचाई का रकबा 7 लाख से बढ़ाकर 55 लाख हेक्टेयर किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गुना का गुलाब और धनिया स्पेशल है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News