मुलताई{Big Breaking} – नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से हुई क्रॉस वोटिंग के बाद सोमवार की शाम 5:30 बजे भाजपा के सभी 8 पार्षद इस्तीफा देने के लिए नगरपालिका पहुंचे हैं।
सभी 8 पार्षद द्वारा सीएमओ को अपना इस्तीफा दिया गया है। पार्षदों का आरोप है कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उनकी आपत्ति के निराकरण के बिना ही विजेता की घोषणा कर दी गई।
कई वोटों पर क्रॉस लगा हुआ था,विधि मान्य नहीं थे। जिसकी आपत्ति पार्षदों द्वारा उठाई गई थी,लेकिन इसके बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर ने उनकी आपत्ति का निराकरण नहीं किया और विजेता के नाम की घोषणा कर दी। जिसको लेकर सभी में आक्रोश है ।इसीलिए सभी अपना इस्तीफा सौंप रहे है। चुनाव में रिटर्निग आफिसर द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है,जिसको लेकर कलेक्टर से भी शिकायत की जा रही है।
इधर रिटर्निंग ऑफिसर मुलताई एसडीएम राज नंदिनी शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया है, अगर किसी को उनके निर्णय से आपत्ति है तो वह हाई कोर्ट जा सकता है।