Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

श्रीलंका को बड़ा झटका, एंजेलो मैथ्यूज ने कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा

By
On:

Angelo Matthews: हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट संन्यास का ऐलान किया था. अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को ये जानकारी दी. मैथ्यूज का यह फैसला श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है. वह साल 2009 से इस फॉर्मेट का हिस्सा थे.

एंजेलो मैथ्यूज ने किया संन्यास का ऐलान
एंजेलो मैथ्यूज ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ गाले में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. अपने 16 साल के टेस्ट करियर में उन्होंने 118 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 44.63 की औसत से 8,167 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 45 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 200 रन रहा. मैथ्यूज ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी योगदान दिया और अपने करियर में 33 टेस्ट विकेट लिए. वह श्रीलंका के तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जो कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बाद इस लिस्ट में शामिल हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ होगा आखिरी मुकाबला
एंजेलो मैथ्यूज ने संन्यास का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार, अब मेरे लिए खेल के सबसे प्रिय फॉर्मेट, टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है. श्रीलंका के लिए पिछले 17 सालों तक क्रिकेट खेलना मेरे लिए सर्वोच्च सम्मान और गौरव रहा है. जब कोई राष्ट्रीय जर्सी पहनता है तो देशभक्ति और दासता की उस भावना की बराबरी कोई नहीं कर सकता. मैंने अपना सब कुछ क्रिकेट को दिया है और बदले में क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है और मुझे वह इंसान बनाया है जो मैं आज हूं.' जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मेरे देश के लिए मेरा आखिरी रेड-बॉल मैच होगा.

वाइट बॉल क्रिकेट खेलना रखेंगे जारी
एंजेलो मैथ्यूज ने आगे कहा, 'जब भी मैं टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहूंगा, जैसा कि चयनकर्ताओं के साथ चर्चा की गई है, मैं वाइट बॉल फॉर्मेट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा, जब भी मेरे देश को मेरी जरूरत होगी. मेरा मानना ​​है कि यह टेस्ट टीम एक प्रतिभाशाली टीम है जिसमें कई भविष्य और वर्तमान महान खिलाड़ी खेल रहे हैं. अब ऐसा लगता है कि हमारे देश के लिए चमकने के लिए एक युवा खिलाड़ी के लिए रास्ता बनाने का यह सबसे अच्छा समय है. एक अध्याय समाप्त हो गया, लेकिन खेल के प्रति प्यार हमेशा बना रहेगा.'

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News