Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, विदेशी तेज गेंदबाज ने भारत लौटने से किया इनकार

By
On:

Mitchell Starc: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के चलते IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. अब 17 मई से यह लीग दोबारा शुरू हो रही है, लेकिन अब खिलाड़ियों को लेकर नई परेशानी शुरू हो गई है. कई विदेशी खिलाड़ी अब इंडिया लौटना नहीं चाह रहे हैं, जिससे टीमों की चिंता काफी बढ़ गई है. इस समय सभी टीमों के लिए करो या मरो वाली स्थिति है, क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीम को अब हर एक मैच जीतना जरूरी हो गया है. इसमें सबसे बड़ा झटका दिल्ली कैपिटल्स को लगा है, क्योंकि उनके एक प्रमुख गेंदबाज ने इस लीग में आगे खेलने के मना कर दिया है.

क्या इंडिया नहीं आएंगे मिचेल स्टार्क?
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क IPL 2025 के बाकी मैच खेलने के लिए अब इंडिया नहीं आएंगे. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन DC की चिंता काफी बढ़ गई है. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो रहा है कि मिचेल स्टार्क इंडिया क्यों नहीं आ रहे हैं? लेकिन इसकी वजह WTC का फाइनल मैच भी हो सकता है, जो 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान में शुरू हो रहा है और मिचेल स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया है. मिचेल स्टार्क के न आने से दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आएगी. मिचेल स्टार्क में इस सीजन में अब तक अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने 11 मैचों में अब तक 14 विकेट चटका चुके हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेलें हैं, जिसमें से 6 में जीत मिली है और एक मैच रद्द हुआ है. वह 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीनों मैच जीतने जरूरी हैं.

मुस्तफिजुर रहमान को नहीं मिली एनओसी
दिल्ली कैपिटल्स की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज ओपनर बल्लेबाज फ्रेजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में रिप्लसमेंट के रूप में शामिल किया था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनको एनओसी ही नहीं दी. क्योंकि बांग्लादेश को यूएई का दौरा करना है और मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश का यूएई के खिलाफ पहला T20 मैच 17 मई को है. जबकि दूसरा T20 मैच 19 मई को खेला जाएगा. इस वजह से मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं जुड़ पाए. अगर मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दो मिचेल स्टार्क की कमी टीम को ज्यादा नहीं खलती, क्योंकि मुस्तफिजुर रहमान भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं.

DC ने शुरू की प्रैक्टिस
अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस दौरान श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा एकमात्र विदेशी खिलाड़ी थे. दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स के जल्द ही टीम में शामिल होने की उम्मीद है. इस बीच खबर आ रही है कि मेंटॉर केविन पीटरसन भी जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे. 18 मई को दिल्ली का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News