Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भोपाल आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई! इन होटल पर दी दबिश

By
On:

भोपाल: कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री वीरेन्द्र धाकड़ के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने कोलार क्षेत्र एवं नीलबड़, रातीबड़ क्षेत्र के होटलों एवं ढाबों पर देर रात तक दबिश दी। दबिश के दौरान नटखट रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर, व्हाइट आर्किड, बेसिल, वन माल्ट, कंट्री साइड मीडोज, हाइड आउट आदि होटलों/ढाबों पर तलाशी ली गई। अवैध स्थानों पर शराब पीने वालों एवं इन होटलों एवं ढाबों के संचालकों/मालिकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। 

आज की कार्यवाही में कुल 33 प्रकरण दर्ज किए गए। दिन में एक अन्य कार्यवाही में कलखेड़ा में आरोपी राजा कश्तवार के कब्जे से 25 क्वार्टर देशी शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। कल देर रात उपनिरीक्षक श्रीमती वर्षा उइके ने अपनी टीम के साथ रातीबड़ क्षेत्र स्थित गुरु होटल पर छापा मारा, जहां से 6 बोतल महंगी शराब और करीब 4 पेटी बीयर जब्त कर संचालक के खिलाफ औपचारिक प्रकरण दर्ज किया गया कार्यवाही में आबकारी के सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News