Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भोपाल में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, तीन एकड़ शासकीय भूमि मुक्त कराई गई

By
On:

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर तहसील हुजूर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। राजस्व विभाग, पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। गुरुवार को की गई कार्रवाई के तहत मिलेनियम कॉलेज द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसके अलावा ग्राम छावनी पठार स्थित करीब तीन एकड़ की बेशकीमती शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
इसी क्रम में ग्रीनवुड फार्म नामक अवैध कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया। साथ ही बरखेड़ा नाथू क्षेत्र के मयूरी गार्डन और रॉयल रिसोर्ट में किए जा रहे अवैध निर्माणों को भी तोड़ा गया। इसके अतिरिक्त ग्राम कोड़िया में लगभग पांच एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा और अवैध कॉलोनियों का निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे सभी मामलों में कठोर और निरंतर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों से प्लॉट या निर्माण खरीदने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और अधिकृत दस्तावेजों को ही आधार बनाएं।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News