Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Big Accusation on Gautam Gambhir: गौतम गंभीर पर मनोज तिवारी का बड़ा आरोप: “रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन को संन्यास लेने पर किया मजबूर”

By
On:

Big Accusation on Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी — रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन — को अब तक के सबसे सफल भारतीय क्रिकेटर्स में गिना जाता है। हालांकि, जहां अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, वहीं विराट और रोहित ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेकर अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलने का फैसला किया है। इन बड़े फैसलों के पीछे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम सामने आ रहा है, जिन पर मनोज तिवारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

मनोज तिवारी ने लगाया गौतम गंभीर पर आरोप

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने Inside Sport से बातचीत में कहा कि गंभीर की कोचिंग में ही टीम के सीनियर खिलाड़ियों को किनारे किया जा रहा है। तिवारी ने कहा — “वरिष्ठ खिलाड़ी जैसे अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने देश के लिए बहुत क्रिकेट खेला है। उन्होंने जितनी शोहरत हासिल की है, उतनी शायद कोच या सपोर्ट स्टाफ के पास नहीं है। अगर वे किसी बात पर असहमत होते हैं, तो सवाल उठाने का अधिकार रखते हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।”

“कोच बनने के बाद शुरू हुए विवाद”

मनोज तिवारी ने कहा कि जब से गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच बने हैं, तभी से कई विवाद सामने आए हैं। उन्होंने कहा — “गंभीर के कोच बनने के बाद लगातार सीनियर खिलाड़ियों के साथ मतभेद और रिटायरमेंट की खबरें आ रही हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत नहीं है। अश्विन के बाद रोहित और विराट का इंटरनेशनल फॉर्मेट से हटना भी उसी कड़ी का हिस्सा लगता है।”

“वर्ल्ड कप 2027 से बाहर करना होगी बड़ी गलती”

मनोज तिवारी का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को 2027 वर्ल्ड कप से बाहर करना टीम के लिए एक बड़ी भूल होगी। उन्होंने कहा — “विराट और रोहित ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। दोनों का अनुभव टीम इंडिया के लिए अमूल्य है। अगर इन दोनों को विश्व कप योजनाओं से बाहर रखा गया तो यह एक बहुत बड़ी रणनीतिक गलती होगी।”

“दबाव बनाकर कराया गया रिटायरमेंट”

तिवारी ने आगे कहा कि शायद इन खिलाड़ियों पर दबाव बनाया गया कि वे खुद रिटायरमेंट ले लें। उन्होंने कहा — “ऐसा माहौल बनाया गया है जिससे सीनियर खिलाड़ी खुद को अनावश्यक महसूस कर रहे हैं। अगर उन्हें लगता है कि टीम में उनकी जरूरत नहीं है, तो वे खुद हटने का फैसला कर सकते हैं।”

यह भी पढ़िए:IMD Weather Update: मौसम में बड़ा बदलाव, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में ठंडी हवाएं, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

“गंभीर को लेना होगा संतुलित फैसला”

मनोज तिवारी ने गंभीर को सलाह देते हुए कहा — “गंभीर एक आक्रामक कप्तान रहे हैं, लेकिन अब उन्हें कोच के रूप में संतुलन दिखाना होगा। टीम से दो सबसे बड़े मैचविनर्स को हटाना सही फैसला नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट के हित में यह जरूरी है कि अनुभव और युवा जोश का सही मेल बनाया जाए।”

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News