Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Big Accident : बैतूल में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 5 की मौत,20 घायल

By
On:

शादी के बाद लड़की को लेने गए थे लोग वापस आते समय हुआ हादसा

चिचोली (राजेन्द्र दुबे )-बैतूल जिले चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत में भीषण सडक़ हादसा हुआ है। थाना क्षेत्र के बोदंरी गांव के लोग शादी के बाद लड़की लेकर इमली ढाना गए थे । वापसी में ड्राइवर की लापरवाही एवं एवं तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्राली चलाने के कारण कान्हेगांव एवं केशिया के बीच सड़क के किनारे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई इस सड़क हादसे में 5 दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भर्ती कराया गया है, बाकी अन्य गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है हादसे में बोदंरी गांव 5 लोगों की मौत हो गई । मृतकों में सम्मु पिता मन्नी उईके उम्र 70 साल निवासी बोदरी ,ओझु पिता गरीबाअहाके 60 साल निवासी बोदरी , शिवदयाल पिता करनु मर्सकोले उम्र 50 साल, निवासी बोदरी ,मलिया पति मिजुं काकोडिया उम्र 50 साल, सुगंधी पति सूरज उम्र 55 साल शामिल है ।

चिचोली मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर केसिया कान्हेगांव मार्ग पर शुक्रवार शनिवार के रात करीब 12-30 बजे भीषण सडक़ हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली चलाने के कारण घटना यह हुई है ट्रैक्टर ट्राली में महिला-पुरुषों व बच्चों से भरे थे ।

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार कुछ लोग दब गए, जबकि कुछ सडक़ पर इधर-उधर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस वाहन एवं हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची। घायलों को हंड्रेड डायल एवं संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

बताया जाता है कि बोन्दरी गांव के लोग शादी के बाद अपनी लड़की लेने तीन ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर इमली ढाना गए थे वहां से वापस समय सड़क हादसा हुआ ।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News