Big Accident : बैतूल-भोपाल हाईवे पर सुखतवा का पुल टूटा, 138 चके का ट्राला गुजरने के दौरान हुई घटना

By
On:
Follow Us

शाहपुर(शैलेन्द्र गुप्ता)। आज कुछ देर पहले नेशनल हाईवे पर शाहपुर केसला थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुखतवा में नदी पर अंग्रेजों के समय बना पुल 138 पहिये का ट्राला गुजरने के दौरान टूट गया। पुल टूटने के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच रही है।


मिली जानकारी के अनुसार बैतूल-भोपाल हाईवे पर 138 टायर वाले ट्राला विशाल मशीन ले कर जा रहा था। जैसे ही यह भारी भरकम ट्राला सुखतवा के पुल से गुजरा तो पुल भर-भराकर ढह गया। बताया गया कि ट्राला हैदराबाद से पावर ग्रिड इटारसी तक जा रही इस मशीन को ले जा रहा था। 

Leave a Comment