खबरवाणी
मासोद में नवमी के विद्यार्थियों को वितरित की साईकिल
मुलताई।प्रभात पट्टन जनपद शिक्षा केंद्र के ग्राम मासोद के हाई स्कूल में नवमी कक्षा में नवीन दर्ज विद्यार्थियों को राज्य शासन योजना के तहत साइकिल वितरित की गई। विद्यार्थियों को स्कूल तक पहुंचने में परेशानी ना हो एवं स्कूलों में दर्ज संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा दूरस्थ ग्रामों से आने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस दौरान मासोद हाईस्कूल में जांमगाव, दतोरा, डूंगरपुर सहित अन्य ग्राम से आने वाले 70 विद्यार्थियों को विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा साइकिल वितरित की गई विद्यार्थियों को नवीन साइकिल मिलने से विद्यार्थियों में खुशी का माहौल बना रहा। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा अभी तो आपको स्कूल आने के लिए सिर्फ साइकिल मिल रही है यदि आप अपनी कक्षाओं में परीक्षा के दौरान शत प्रतिशत अंक हासिल करोगे तो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा। जिसमें पढ़ाई में होने वाला खर्च आपका जीरो रहेगा हर योजना का लाभ केवल शासकीय स्कूल के विद्यार्थी को मिलता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की पूजा के साथ हुआ एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती व जीवन परिचय पर विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी दी। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे द्वारा स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करने की बात कही।कार्यक्रम में समाज सेवक राजेश पाठक ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में अशोक धोटे,रवि ठाकुर सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।





