Bicycle Garba – सूरत में लोगों ने खेला साइकिल गरबा, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ यह दृश्य,
Bicycle Garba Video – गरबा एक नृत्य है जिसे कई तरह से खेला जाता है। गरबा महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग हर वर्ग का व्यक्ति खेल सकता है। ऐसा माना जाता है कि माता को गरबा काफी प्रिय है। इस दौरान सभी एक समूह बनाकर नृत्य करते हैं। गरबा में लोग ताली, चुटकी, डांडिया आदि कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं। आपने भी आज तक अलग-अलग तरह से लोगों को गरबा खेलते हुए देखा होगा। मगर क्या आपने कभी साइकिल गरबा का नाम सुना है।
ये भी पढ़े – Viral Video – ससुर के जन्मदिन पर Seema Haider का कातिलाना डांस वीडियो हुआ वायरल,
सूरत में लोगों ने खेला साइकिल गरबा
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग अलग-अलग साइकिल चलाते हुए गरबा खेल रहे हैं। लोगों ने एक हाथ से साइकिल का हैंडल पकड़ा है तो उनके दूसरे हाथ में डांडिया है। गरबा के दौरान लोग काफी खुश दिख रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ जानकारी देते हुए बताया गया है कि, ‘गुजरात के सूरत के लोगों ने साइकिल से जुड़े एक अनोखे गरबा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने साइकिल चलाते हुए गरबा खेला। हर उम्र के लोग एक घेरे में साइकिल चलाते और लाठियों के साथ डांडिया खेलते दिखे। यह अनोखा आयोजन सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था।’
ये भी पढ़े – Petrol Diesel Price Today – इन जिलों में लोगो को पेट्रोल-डीजल में मिली राहत, जानिए ताज़ा भाव,