Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भुवनेश्वरी का गुस्सा फूटा, बोलीं– ‘पुराने जख्म कुरेदना बंद करो’

By
On:

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की जमकर क्लास लगाई है। भुवनेश्वरी स्लैप-गेट विवाद का वीडियो सामने आने से नाराज हैं। दरअसल, ललित मोदी ने एक ऐसे वीडियो को जारी किया है, जिसे पहले कभी प्रसारित नहीं किया गया था। इस फुटेज में 2008 में मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स XI पंजाब के मैच के बाद भज्जी (हरभजन सिंह) को श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। 

क्या था पूरा मामला?
यह फुटेज उस समय सामने नहीं आया था, क्योंकि मैच के बाद मैदान पर कैमरे बंद हो जाते हैं, स्क्रीन पर विज्ञापन उपकरण आ जाते हैं। लेकिन ललित मोदी ने हाल ही में माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में इस वीडियो को साझा किया। ललित मोदी ने बताया कि सुरक्षा कैमरों ने इस घटना को कैद कर लिया था, जबकि लाइव प्रसारण में यह हिस्सा दिखाई नहीं दिया था। वास्तविक घटना 2008 आईपीएल के शुरुआती दिनों की थी। मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए मिले, लेकिन इसी दौरान हरभजन ने श्रीसांत के गाल पर एक थपड़ मार दिया। इस घटमा ने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया, खासकर जब श्रीसंत आंसू बहाते हुए नजर आए। उस समय कई बार यह विवादित दृश्य (सिर्फ तस्वीर) लाइव टीवी पर दिखा था। बीसीसीआई ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए हरभजन को निलंबित कर दिया था और उन्हें उपयुक्त दंड भी मिला था।

क्लिप के सामने आने पर प्रतिक्रिया देते हुए भुवनेश्वरी ने सोशल मीडिया पर ललित मोदी और क्लार्क को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ललित और क्लार्क दोनों पर उस दर्दनाक घटना को फिर से सामने लाकर ध्यान आकर्षित करने का आरोप लगाया, जिससे अब दोनों खिलाड़ी उबर चुके हैं। भुवनेश्वरी ने लिखा, तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए ललित मोदी और माइकल क्लार्कर। तुम लोग इंसान भी नहीं हो क्योंकि सिर्फ अपनी सस्ती लोकप्रियता और विचारों के लिए 2008 की किसी घटना को घसीट रहे हो। श्रीसंत और हरभजन दोनों बहुत पहले ही इससे आगे बढ़ चुके हैं। वे अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं फिर भी तुम उन्हें पुराने जख्मों में फिर से घसीटने की कोशिश कर रहे हो। बेहद घिनौना, निर्दयी और अमानवीय व्यवहार।

हरभजन-श्रीसंत विवाद से बढ़ चुके हैं आगे 
वर्षों बाद दोनों खिलाड़ियों ने सामने आकर कहा था कि वे दोस्त हैं और उस घटना को पीछे छोड़ चुके हैं। श्रीसंत ने खुद कहा कि 'हरभजन मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह हैं' और विवाद के बाद व्यक्तिगत स्तर पर कोई शिकायत नहीं थी। उनकी दोस्ती के पीछे की बात यह है कि मैदान पर जो हो गया, उसे अब उन्होंने चुपचाप भुला दिया है। हाल ही में भज्जी ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा था कि अगर उन्हें समय में वापस जाने का मौका मिले तो वह श्रीसंत वाली घटना को बदलना चाहेंगे और चाहेंगे कि वैसा कभी न हो। श्रीसंत को थप्पड़ मारने का गम आज भी उन्हें है और यह उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News