Bhopal Nagpur Highway – मांझी सरकार ने किया नेशनल हाईवे पर चक्काजाम

By
Last updated:
Follow Us

नागपुर-भोपाल मार्ग पर कई वाहन जाम में फंसे

Bhopal Nagpur Highwayशाहपुर(शैलेन्द्र गुप्ता) – पेसा एक्ट के तहत मांझी सरकार ने रेत खदान उनको देने की मांग को लेकर पूर्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। मांग पूरी नहीं होने पर आज मांझी सरकार ने नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे 69 पर शाहपुर के रपटा बाबा के पास सडक़ पर चक्काजाम किया। चक्काजाम के पहले मांझी सरकार शाहपुर तहसील में एकत्रित हुई और ज्ञापन सौंपा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी तहसील के अंतर्गत आने वाली गुरुवार रेत खदान की रायलटी मांझी सरकार को देने को लेकर मांझी सरकार द्वारा मांग की गई थी। उनकी मांग थी कि उन्हें रायल्टी नहीं दी जा रही है। इसी के विरोध में मांझी सरकार ने आज रपटा बाबा के पास नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया था जिससे दोनों ओर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। मांझी सरकार द्वारा चक्काजाम करने से पूर्व प्रशासन को सूचना भी दे दी थी। आश्वासन मिलने के बाद दोपहर 3 बजे चक्कजाम समाप्त हो गया

मांझी सरकार के अनिल धुर्वे ने बताया कि गोंडवाना राष्ट्रीयकरण कानून एवं पेसा एक्ट के हिसाब से मलवार खदान तहसील घोड़ाडोंगरी के जल जंगल जमीन एवं खनिज का कानूनी अधिकार के तहत मांझी सरकार को रेत खदान की रॉयल्टी मिलना चाहिए। इसके लिए मांझी सरकार ने 2 माह पहले आवेदन भी दिया था लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई विचार नहंीइ किया गया इसी के विरोध में आज चक्काजाम किया गया है। मांझी सरकार के चक्काजाम को लेकर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनसे बातचीत कर समझाईश दी जा रही है।