Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bhopal Nagpur Highway – घंटों जाम रहा नेशनल हाईवे

By
On:

बंजारी मंदिर के पास टूटा था ट्रक का पट्टा

Bhopal Nagpur Highwayबैतूल नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर कल रात से आज दोपहर तक कई घंटों तक जाम लगने के कारण वाहन फंसे रहे। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे के बरेठा घाट पर बंजारी माता मंदिर के पास एक ट्रक का पट्टा टूट जाने के कारण मार्ग पर जाम लग गया और दोनों ओर कई वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम खुलवाने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची।

शाहपुर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि बरेठा घाट के मोड़ पर स्थित बंजारी माता मंदिर के सामने कल रात एक ट्रक का पट्टा टूट गया जिसके कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया और जाम लग गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में एक तरफ का मार्ग खुलवाया गया। आज सुबह 7 बजे से इस मार्ग पर भी एक वाहन फंस गया जिससे फिर जाम लग गया था। पुलिस के प्रयास से इटारसी तरफ का रास्ता खोला गया, अभी भी एक तरफ जाम लगा हुआ है। क्रेन बुलवाई गई है जिससे ट्रक हटवाया जाएगा और रास्ते को खुलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 10 घंटे जाम लगा रहा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News