Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bhopal Nagpur Highway – नेशनल हाइवे पर कंटेनर पलटने के बाद लगी आग,धूधू कर जल गया कंटेनर

By
On:

शाहपुर- Bhopal Nagpur Highway – नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर पलट जाने के कारण उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई सुरक्षा की दृष्टि को लेकर नेशनल हाईवे के यातायात को रोक दिया गया ।

Bhopal Nagpur Highway – नेशनल हाइवे पर कंटेनर पलटने के बाद लगी आग

बताया जा रहा है शाहपुर के रपटा बाबा पुलिया पर हैदराबाद की तरफ से आ रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई । कंटेनर भोपाल तरफ जा रहा था । घटना रात लगभग 11 बजे की है । कंटेनर में टायर भरे थे जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिए । घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर टीआई शिवनारायण मुकाती सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा ।

Bhopal Nagpur Highway – नेशनल हाइवे पर कंटेनर पलटने के बाद लगी आग

कंटेनर के ड्राइवर का भी पता नही है कि वो कहाँ है आशंका व्यक्त की जा रही है कि वो कंटेनर में फसा है क्योंकि उसका फोन भी नही लग रहा था । शाहपुर में आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम नही है । स्थानीय लोगो का कहना है कि शाहपुर नगर परिषद में फायर ब्रिगेड तो है लेकिन वो खराब है ।यही कारण है कि कंटेनर जलता रहा और जल कर खाक हो गया ।

सड़क किनारे कंटेनर जल रहा है जिसके कारण सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ से यातायात बंद कर दिया गया है ।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Bhopal Nagpur Highway – नेशनल हाइवे पर कंटेनर पलटने के बाद लगी आग,धूधू कर जल गया कंटेनर”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News