Bhopal Metro Rail News: भोपाल वासियों का लंबे समय से इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो नवंबर के आखिरी हफ्ते तक भोपाल की मेट्रो यात्रियों को सफर कराने के लिए तैयार होगी। अगले हफ्ते दिल्ली से कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम भोपाल मेट्रो का तीसरा और आखिरी निरीक्षण करने आ रही है।
भोपाल मेट्रो को मिलेगी “OK टू रन” मंजूरी?
इस निरीक्षण को मेट्रो प्रबंधन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो को “OK to Run” की मंजूरी मिलेगी। पिछली दो निरीक्षण रिपोर्टों में सुरक्षा से जुड़ी कई कमियां सामने आई थीं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस बार भोपाल मेट्रो सभी मानकों पर खरी उतर पाएगी और राजधानी के लोगों को नवंबर के अंत तक मेट्रो की सौगात मिल पाएगी।
अक्टूबर में लॉन्च न होने पर मिली थी आलोचना
भोपाल मेट्रो को अक्टूबर 2025 में शुरू किया जाना था, लेकिन पिछली बार जब CMRS टीम ने निरीक्षण किया, तब मेट्रो प्रबंधन टेस्ट में पास नहीं हो सका। रिपोर्ट में यात्री सुरक्षा, स्टेशन एरिया, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट से जुड़ी कई खामियां बताई गई थीं। इसके चलते मेट्रो संचालन की अनुमति नहीं मिल सकी और लॉन्च टल गया। इस देरी के बाद से एमपी मेट्रो प्रबंधन को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
मेट्रो प्रबंधन ने एक महीने में सुधार कार्य किया
CMRS टीम की पिछली रिपोर्ट के बाद एमपी मेट्रो प्रबंधन ने पिछले एक महीने में तेजी से सुधार कार्य किए हैं। एमडी एस. कृष्णा चैतन्य खुद लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने प्रायोरिटी कॉरिडोर के सभी स्टेशनों का जायजा लिया और सुरक्षा मानकों और तकनीकी आवश्यकताओं की समीक्षा की। अब टीम यह जांचेगी कि क्या मेट्रो ने सभी जरूरी मानकों को पूरा कर लिया है।
फील्ड वर्क अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुआ
सूत्रों के मुताबिक, भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का फील्ड वर्क अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है। आमतौर पर यह काम तब शुरू किया जाता है जब सभी तकनीकी और सुरक्षा मानक पूरे हो जाते हैं। इस वजह से यह सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या इस बार मेट्रो को संचालन की मंजूरी मिल पाएगी या नहीं।
Read Also:Bigg Boss 19 में भड़के शहबाज बदेशा, बोले – “सीधे उसे ही विनर बना दो…” आखिर क्या हुआ शो में?
एमडी बोले – पास टेस्ट कराना है प्राथमिकता
अक्टूबर में लॉन्च में देरी के बाद से एमडी एस. कृष्णा चैतन्य अब मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और पूरा ध्यान सीएमआरएस टेस्ट को सफल बनाने पर लगा रहे हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। फिलहाल भोपाल वासियों को उम्मीद है कि इस बार मेट्रो को हरी झंडी मिल जाएगी और नवंबर के आखिरी हफ्ते में भोपाल मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी, जिससे राजधानी में ट्रैफिक का बोझ भी कम होगा और यात्रियों को मिलेगा नया सफर का अनुभव।





