Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भोपाल: बुजुर्ग महिला की मौत पर संदेह, परिजनों ने पोते पर लगाया गंभीर आरोप

By
On:

भोपाल। गोविंदपुरा इलाके के गौतम नगर इलाके में बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है, जबकि संदेह है कि पोते ने पीट-पीटकर बुजुर्ग दादी की हत्या कर दी। इधर संदेही ने अपने बयान में बताया है कि दो दिन पहले दादी नाले में गिर गई थी। डॉक्टर को बुलाकर उसने दादी का इलाज भी कराया था। रविवार को भी डॉक्टर दादी का इलाज करने के लिए आया था। फिलहाल वह हत्या करने की बात से इंकार कर रहा है। अब पुलिस का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर यह पता चल सकेगा कि बुजुर्ग महिला की मौत नाली में गिरने से आई चोटों के कारण हुई है अथवा पोते द्वारा की गई मारपीट से मौत हो गई। 

गोविंदपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौतम नगर स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला इतवारी बाई अपने पोते कार्तिक के साथ करीब एक महीने से रह रही थीं। बुजुर्ग महिला का बेटा इस समय पैतृक शहर गोरखपुर गया हुआ है। रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। महिला के शरीर पर चोट के निशान थे। आसपास के लोगों ने मृतिका के पोते कार्तिक पर शंका जाहिर की तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। महिला को आई चोटों के संबंध में निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले मजदूरों और आसपास के लोगों से पूछताछ का साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

दो दिन पहले दादी नाली में गिरकर घायल हो गई थी

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि महिला का पोता कार्तिक इसी बिल्डिंग में चौकीदारी का काम करता है। करीब एक महीने पहले वह अपनी दादी को देखरेख के लिए भोपाल लेकर आया था। पुलिस पूछताछ में कार्तिक ने बताया कि दो दिन पहले दादी नाली में गिरकर घायल हो गई थी, जिसका उसने एक डॉक्टर से इलाज करवाया था। रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे भी उसने डॉक्टर को घर बुलाकर इलाज कराया था। शाम को दादी की अचानक मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद महिला की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। 

कार्तिक पर क्यों गहराया शक

जानकारी के अनुसार कार्तिक गुस्सैल स्वभाव का है तथा वह पूर्व में अपनी दादी के साथ मारपीट कर चुका है। कार्तिक का अपने पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसके बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पत्नी के जाने की वजह कार्तिक दादी को ही मानता है। इस वजह से वह दादी से गुस्सा रहता है। रविवार को जब अचानक दादी की मौत की खबर सामने आई तथा कार्तिक किसी को कुछ भी बताए बगैर दादी को जलाने की कोशिश करने लगा तो शंका जताई जा रही है कि उसी ने दादी की हत्या की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News