Optical Illusion – 14 लोगो की पार्टी में मौजूद है एक भूत, 20 सेकंड बताने वाला इंसान होगा असली हीरो,
ये भी पढ़े – Jugaad News – बच्चो की फ़ोन की लत छुड़वाने के लिए माँ ने लगाया गजब का जुगाड़,
Optical Illusion – 14 लोगो की पार्टी में मौजूद है एक भूत, 20 सेकंड बताने वाला इंसान होगा असली हीरो, ऊपर दिए गए तस्वीर को गौर से देखिए। इस तस्वीर में एक हॉल में कुछ लोग पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। पार्टी करने वाले लोगों में एक भूत बी शामिल है और वह उनलोगों के बीच उन्हीं की तरह बनकर पहुंची हुई है। अब आपको उस भूत को खोजना है और लोगों को उस भीृूत से बचाना है। तो चलिए शुरु कर दीजिए आप अपना काम। ध्यान रहे कि इस टास्क को पूरा करने के लिए आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है। इस काम को आपको 20 सेकंड में ही खत्म करना है।
ये भी पढ़े – Saand ka Video – SBI बैंक में सांड ने मारी एंट्री, देख लोगो में मच गई भगदड़, देखे वीडियो,
ये रहा जबाब
चलिए उम्मीद है कि आपने असली भूत को खोज लिया होगा। अगर अभी भी आपकी नजर उस भूत पर नहीं गई तो कोई बात नहीं इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं। सबसे पहले कमरे में खड़े लोगों पर अपनी नजर दौड़ाइए। उनमें से बाएं तरफ कोने में खड़ी औरत को देखिए। उस औरत के पास कोई पैर नहीं है। जो सिर्फ भूतों में ही ऐसा हो सकता है। इंसानों के पास तो पैर हमेशा होते हैं। आपकी सुविधा के लिए एक तस्वीर हमने नीचे भी लगाई है जिसमें भूत को पीले घेरे में दिखाया गया है।