इंटरनेट पर भोजपुरी गानों का जलवा! “मरून कलर सड़िया” के बाद रिलीज़ हुए दो और धमाकेदार भोजपुरी गाने

By
On:
Follow Us

इंटरनेट पर भोजपुरी गानों का जलवा! “मरून कलर सड़िया” के बाद रिलीज़ हुए दो और धमाकेदार भोजपुरी गाने, इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक गाना रिलीज हो रहा है। आम्रपाली दूबे और निरहुआ का फिल्म फसल का गाना “मरून कलर सड़िया” तो पहले से ही धूम मचा रहा है। अब इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में दो और धमाकेदार गाने रिलीज हुए हैं, जिनमें सिर्फ साड़ी का ही जिक्र हो रहा है।

ये भी पढ़े- शख्स ने Nora Fatehi के ‘साकी साकी’ गाने पर किया ऐसा डांस कि देखते रह गई है पब्लिक, देखे वीडियो

भोजपुरी गानों का अपना ही एक अलग ही जलवा होता है। इन गानों की खास बात ये होती है कि इनमें नोकझोंक और पति-पत्नी की शिकायतें खूब सुनने को मिलती हैं। पिछले कुछ दिनों से तो फिल्म “फसल” का गाना “मरून कलर सड़िया” धमाल मचा रहा है। इसी बीच, अब दो और भोजपुरी गाने रिलीज हुए हैं, और दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही गानों में साड़ी ही मुख्य विषय है।

पहले गाने में पत्नी अपने पति से काली साड़ी लाने के लिए कह रही हैं और साथ ही उसे कई तरह की हिदायतें भी दे रही हैं। वहीं दूसरे गाने में पत्नी अपने पति पर गुस्सा हो रही है जिसने किसी दूसरी औरत के लिए साड़ी ला दी है।

ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खतरनाक स्टंट! जिसे देखकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने

“पिया काली साड़ी” और “सौतनिया के साड़ी”

भोजपुरी एक्ट्रेस श्यामली श्रीवास्तव और राकेश मिश्रा का नया गाना “सौतनिया के साड़ी” रिलीज हो चुका है। इस गाने में राकेश मिश्रा और श्यामली श्रीवास्तव की शानदार कैमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। “सौतनिया के साड़ी” को राकेश मिश्रा ने गाया है और उनके साथ शिल्पी राज भी हैं। गाने के लिरिक्स आज़ाद सिंह ने लिखे हैं और संगीत विशाल सिंह ने दिया है।

वहीं दूसरी तरफ, भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और गायक गोल्डी यादव का नया फोक सॉन्ग “पिया काली साड़ी” यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने में माही श्रीवास्तव का जलवा कायम है। वह न सिर्फ गोल्डी यादव की गायिकी पर कमाल का डांस कर रही हैं बल्कि उनके एक्सप्रेशन भी लाजवाब हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे व्यस्त एक्ट्रेस में से एक हैं। माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जुगलबंदी को काफी पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी गाने “पिया काली साड़ी” में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति से काली साड़ी लाने की जिद कर रही हैं और उन्हें तरह-तरह की सलाह भी दे रही हैं।