Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

YouTube पर भोजपुरी गाने का जलवा! निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने पर आये 8 करोड़ व्यूवस

By
On:

YouTube पर भोजपुरी गाने का जलवा! निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने पर आये 8 करोड़ व्यूवस, इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी सिनेमा का जलवा छाया हुआ है. निरहुआ (दिनेश लाल यादव) और आम्रपाली दुबे का गाना “मरून कलर सड़िया” धूम मचा रहा है. ये गाना 8 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इंस्टाग्राम रील्स पर भी छाया हुआ है.

ये भी पढ़े- रिटायरमेंट के बाद दिखा MS धोनी का नया अवतार! फॉर्महाउस पर शांत जीवन बिताते आये नजर, देखे वीडियो

गौर करने वाली बात ये है कि ये गाना ना बॉलीवुड से है ना ही हॉलीवुड से. हम बात कर रहे हैं उस भोजपुरी गाने की, जिसने YouTube पर इन दिनों तहलका मचा रखा है. ये गाना हर किसी को पसंद आ रहा है और इसमें YouTube क्वीन आम्रपाली दुबे और भोजपुरी जयंत निरहुआ की जोड़ी कमाल कर रही है.

ये गाना भोजपुरी फिल्म “फसल” से है. जिसे कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है. गाने के बोल हैं “मरून कलर सड़िया”. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. ये गाना दो महीने पहले रिलीज हुआ था.

“मरून कलर सड़िया” गाने की खास बात ये है कि ये पूरी तरह से भोजपुरी संस्कृति में रंगा हुआ है. इस भोजपुरी गाने में खुशी, ग़म, हर तरह की परिस्थिति को बयां करने वाले बोल हैं. ये गाना एक किसान की दुख भरी कहानी के बीच कुछ सुखद पलों को भी दर्शाता है. भोजपुरी फिल्म “फसल” 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का प्यार मिला था.

ये भी पढ़े- सर पर गठरी रखे बिना हैंडल पकड़े सड़को पर तेज रफ़्तार से साइकिल दौड़ाता दिखा शख्स! वीडियो हुआ वायरल

ये गाना एक किसान दंपत्ति पर फिल्माया गया है, जो पूरी तरह से देसी अंदाज़ में दिखाया गया है. दिनेश लाल यादव निरहुआ किसान के किरदार में सबका ध्यान खींच रहे हैं, वहीं आम्रपाली दुबे अपने अभिनय से दिल जीत रही हैं. गाने को भोजपुरी की मशहूर गायिका कल्पना पटवारी और लोकप्रिय गायक नीलकमल सिंह ने गाया है. इसके बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. फिल्म “फसल” में किसान परिवार पर पड़ने वाली प्राकृतिक आपदा और उनके संघर्ष की कहानी दिखाई गई है.

“मरून कलर सड़िया” गाने पर फैंस के रिएक्शन

“फसल” फिल्म श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बनी है, जिसके लेखक-निर्देशक पराग पाटिल हैं. यूट्यूब पर फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, “हे भगवान, इतना अच्छा गाना कैसे बन गया. इसे 10 बार देखने के बाद भी मुझे शांति नहीं मिलती.” वहीं एक और कमेंट आया है कि “जब भी नीलकमल भैया गाते हैं, तो दिल को छू जाता है, बहुत प्यारा गाना है.” ये तक दावा किया जा रहा है कि भोजपुरी में इतना शानदार गाना पहले कभी नहीं आया. एक श्रोता का कहना है कि “बहुत दिनों बाद भोजपुरी में इतना मीठा गाना सुनने को मिला, बहुत अच्छा लगता है.”

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “YouTube पर भोजपुरी गाने का जलवा! निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने पर आये 8 करोड़ व्यूवस”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News