Viral jugaad Video – शख्स ने भेड़ो को एक लाइन में चलाने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, देखे वीडियो,
Viral jugaad Video – शख्स ने भेड़ो को एक लाइन में चलाने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, देखे वीडियो, भारत में आये दिन कोई ना कोई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे से अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है पर इस बार ऐसा जुगाड़ सामने आया है की देखते ही आपकी भी आँखे फटी की फटी रह जायेगी। दरसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की शख्स ने रोड पर आसानी से बिना किसी झंझट के भेड़ निकालने का जुगाड़ लगाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Simple solutions to difficult problems #jugaad pic.twitter.com/LLTWVg7KCV
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 1, 2023
ये भी पढ़े – Facebook Instagram : जाने फेसबुक और इंस्टाग्राम क्यों हुआ बंद जाने इसकी असली वजह
भेड़ो को एक लाइन में चलाने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़
भारत का एक जुगाड़ का वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है एक शख्स भेड़ चराता नजर आ रहा है. हालांकि, वह लाइन में रहने के लिए जानवरों को पीटने या छड़ी का इस्तेमाल नहीं करता. इसके बजाय, भेड़ के झुंड को चारों तरफ से बांधे रखने वाले पहिये वाले पिंजरे के अंदर चलते देखा जा सकता है। यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भारत के जाने माने बिजनेसमैन @Harsh Goenka द्वारा शेयर किया गया है। और कैप्शन में लिखा है कि- “कठिन समस्या का सरल समाधान, जुगाड़”, इस वायरल वीडियो को देख कई लोगो ने अलग अलग तरफ के कमेंट्स किये है आप भी इस जुगाड़ के वीडियो को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा।
1 thought on “Viral jugaad Video – शख्स ने भेड़ो को एक लाइन में चलाने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, देखे वीडियो,”
Comments are closed.