Desi Jugad – बकरी भेड़ चराने वाले ने लगाया ऐसा इजीनियर जैसा देसी जुगाड़, देख दंग रह गए लोग
Desi Jugad Video – भेड़ बकरी पालन वालो के लिए देसी जुगाड़ जो आपकी चिंता कर देगा कम बिजनेसमैन हर्ष गोयनका के प्रोफाइल में ट्वीट्स का मजेदार दिलचस्प कलेक्शन है. बकरी भेड़ चराने वाले का इजीनियर जैसा देसी जुगाड़ देख कर हैरान हो गए बड़े बड़े लोग हर्ष गोयनका जुगाड़ की तकनीक से काफी प्रभावित हैं और वह इससे जुड़े कई पोस्ट शेयर कर चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद न सिर्फ बिजनेसमैन बल्कि यूजर्स भी हैरान रह गए. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स भेड़ चराता नजर आ रहा है. हालांकि, वह लाइन में रहने के लिए जानवरों को पीटने या छड़ी का इस्तेमाल नहीं करता. इसके बजाय, भेड़ के झुंड को चारों तरफ से बांधे रखने वाले पहिये वाले पिंजरे के अंदर चलते देखा जा सकता है.
Simple solutions to difficult problems #jugaad pic.twitter.com/LLTWVg7KCV
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 1, 2023
ये भी पढ़े – JCB के सहारे किया गया ‘King Cobra’ का रेस्क्यू, सप्ताह भर से दहशत में था परिवार,
बकरी भेड़ चराने वाले का इजीनियर जैसा देसी जुगाड़,
जैसा कि आप वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि भेड़ चराने वाला शख्स अपनी तीन पहिया वाहन पर बैठकर धीमे-धीमे गाड़ी चला रहा होता है और पीछे-पीछे भेड़ पैदल आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, इसमें एक धांसू जुगाड़ है. शख्स ने अपनी गाड़ी के पिछले हिस्से में पहिये वाले जाली दार फेंसिंग कर रखी है, जिसके अंदर ही भेड़ चल रहे हैं.बकरी भेड़ चराने वाले का इजीनियर जैसा देसी जुगाड़ देख कर हैरान हो गए बड़े बड़े लोग गाड़ी चलाने वाला शख्स भी गाड़ी को सड़क पर धीमी रफ्तार में चला रहा है. सिर्फ 10 सेकेंड के वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. यहां तक कि बिजनेसमैन हर्ष गोयनका भी दंग रह गए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कठिन समस्या का सरल समाधान, जुगाड़”.