Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भारतीय सिनेमा का स्वर्णिम युग खत्म दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने जताया गहरा दुख

By
On:

भारतीय फिल्म जगत के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा की अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र न सिर्फ सिनेमा के दिग्गज थे बल्कि नई पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले कलाकार भी थे. उन्होंने परिवार, दोस्तों और करोड़ों प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताईं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा एक युग का अंत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. पीएम मोदी ने लिखा कि वे एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनालिटी थे, जिनकी हर भूमिका में भावनाओं की गहराई और सादगी झलकती थी. पीएम मोदी ने उनकी विनम्रता और सहज स्वभाव को भी याद किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

अमित शाह बोले अभिनय जगत को अपूर्णीय क्षति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि धर्मेंद्र ने पूरे छह दशक तक अपनी शानदार अदाकारी से देश के हर नागरिक के दिल को छुआ. बेहद साधारण परिवार से आने के बावजूद उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई. अमित शाह ने कहा कि धर्मेंद्र उन चुनिंदा कलाकारों में थे जो हर किरदार को जीवंत कर देते थे. उन्होंने मृत आत्मा की शांति और परिवार को शक्ति मिलने की कामना की.

राहुल गांधी ने जताई संवेदना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का निधन भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय नुकसान है. लगभग सात दशकों तक सिनेमा में उनके योगदान को सम्मान और प्रेम के साथ याद किया जाएगा. राहुल गांधी ने परिवार, मित्रों और सभी प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

Read Also:Team India के लिए बड़ी खुशखबरी हार्दिक पांड्या की मैदान पर धमाकेदार वापसी तय

फिल्म इंडस्ट्री और देशभर में शोक की लहर

धर्मेंद्र के निधन की खबर आते ही बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक शोक की लहर दौड़ गई. धर्मेंद्र ने अपने करियर में अनगिनत यादगार किरदार निभाए और भारतीय सिनेमा को कई ऐतिहासिक फिल्में दीं. उनका जाना करोड़ों प्रशंसकों के लिए किसी सदमे से कम नहीं. देशभर में लोग उनके प्रेरणादायी जीवन और सरल स्वभाव को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News