Bharewa Craft: भरेवा शिल्प का दिया जाएगा प्रशिक्षण जीएलएस

By
On:
Follow Us

Bharewa Craft: बैतूल। जीएलएस इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन  जीएलएस यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से 34 स्टूडेंट एवं 02 फैकल्टी प्रोफेसर सहित 36 सदस्य ट्रिप क्राफ्ट विलेज ग्राम टिगरिया में बेलमेटल (भरेवा शिल्प) क्राफ्ट विलेज के मास्टर ट्रेनर बलदेव बाघमारे राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी के द्वारा उन्हें प्रशिक्षण देंगे। साथ ही स्टूडेंट द्वारा भी उत्पादन के साथ नवीनतम डिज़ाइन पर प्रोडक्ट तयार करने के लिए बेलमेटल के साथ अन्य क्राफ्ट का मिश्रण कर नए स्वरूप में भरेवा शिल्प मैटेरियल में नए प्रोडक्ट तैयार करेंगे जिसमे क्राफ्ट विलेज में शिल्प कला बनाने वाले आर्टिजन का भी नवाचार के माध्यम से कला के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही शिल्पियों को रोजगार में वृद्धि होगी। शिल्प की पहचान राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर होगी।16 सितमबर से 17 सितम्बर तक आयोजित प्रशिक्षण का गत दिवस शुभारंभ हुआ। इसमें ब्रजाशीष पांडे अध्यक्ष, पीयूष तिवारी सचिव जिला उद्योग संघ बैतूल, रतन शाह कैलाश बारमेट म.प्र. हस्त शिल्प विकास निगम, पुनुराम वाडिवा सरपंच ग्राम पंचायत जामठी, मुख्तियार शैख, पंकज तुरकर, पूर्व प्रतिनिधि जगन्नाथ वर्दे, सुखमन यादव सहित अन्य ग्राम वासी उपस्थित हुए।

Bombs Cell found in Betul : पूरी हुई बम निरोधक दस्ते की जांच, कबाड़खाने में मिले बम के सभी खोल डिफ्यूज