Bhalu Or Tendua Ka Video: भालू और तेंदुआ का हुआ आमने-सामने, फिर जो हुआ उससे देख लोग हुए हैरान,

By
On:
Follow Us

Bhalu Or Tendua Ka Video: दो खूंखार जानवर आमने-सामने जब होते हैं तो लड़ाई बहुत ही भयंकर होता है। ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब एक भालू और तेंदुआ एक दूसरे के सामने आ गए।

यह भी पढ़े – Yamaha RayZR के फीचर्स और धाकड़ लुक मार्किट में लगा आग, सिर्फ 10 हजार में खरीदें

सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्‍ड लाइफ के वीडियो वायरल होते हैं। लोगो इन Bhalu Or Tendua Ka Video को देखना बहुत पसंद भी करते हैं। हाल में ही एक ऐसा ही Bhalu Or Tendua Ka Video हुआ है जिसमें एक भालू और तेंदुआ आमने-सामने हो गए हैं। यह नजारा है महाराष्ट्र के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के कोलारा बफर जोन का। जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो तेंदुआ बेहद ही फुर्तिला होता है लेकिन शारीरिक बनावट में भालू से छोटा होता है।

ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व का है यह वीडियो | Bhalu Or Tendua Ka Video

ताडोबा वाइल्‍ड लाइफ रिजर्व में आपको दुर्लभ से दुर्लभ जानवर भी देखने को मिल जाएंगे। यहां बाघ, भालू और तेंदुए तो ऐसे ही दिख जाते हैं। यहां पर ब्लैक पैंथर को भी देखा जाता है। इस रिजर्व में घूमने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। बाघों को देख लोग बहुत ही रोमांचित होते हैं। पर्यटन के दौरान ही एक पर्यटक ने अपने कैमरे में एक बहुत ही अद्भुत नजारा कैद कर लिया। इस हैरतअंगेज वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया। लोग कमेंट सेक्शन में पूछ रहे कि आखिर इस वीडियो में क्या हुआ होगा।

यह भी पढ़े – Yamaha RX100 की बादशाहत खत्म करने आ रही है Honda CD100, स्टाइलिश होगा लुक  

एक दूसरे पर हमलाकरने की फिराक में भालू और तेंदुआ

वायरल हो रहे इस Bhalu Or Tendua Ka Video में देखा जा सकता है कि भालू अपने दो पैरों पर सीधा खड़ा है। उसके सामने एक तेंदुआ भी अटैकिंग मोड में खड़ा है। भालू को ऐसे खड़ा देख कहा जा सकता है कि वह तेंदुए पर कभी भी हमला कर सकता है। दोनों खूंखार जानवर एक दूसरे को ऐसे ही अटैकिंग मोड में खड़े होकर देखते रहे। कुछ देर ऐसे ही डरने-डराने का सिलसिला चलता रहा फिर बाद में भालू वहां से निकल गया और तेंदुआ भी चला गया। जानकारी के मुताबिक भालू तालाब के पास पानी पीने के लिए आया था और वही तेंदुआ भी था।

Leave a Comment