Bhalu Ka Video Viral : शहद के लिए सरपट पानी की टंकी पर चढ़ गया भालू, सीढ़ी चढ़ते हुए वीडियो वायरल  

By
On:
Follow Us

Bhalu Ka Video Viralअपनी पसंदीदा चीज को पाने के लिए कोई भी किसी भी हद तक जा सकता है फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर, हम ऐसा इसीलिए कह रहे है क्यूंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक भालू अपने पसंदीदा शहद को पाने की चाहत में फटाफट सीढ़ियां चढ़ जाता है। इस वीडियो को IFS अधिकारी द्वारा शेयर किया गया है  वैसे तो भालू को खतरनाक जानवरों की कैटेगरी में गिना जाता है लेकिन इनकी हरकतें बाकि खतरनाक जानवरों से बिलकुल अनोखी होती हैं. आइए जानते हैं क्या है वीडियो में खास.

शहद के लिए करनी पड़ गई मेहनत 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो भालू अपने पसंदीदा खाने के लिए बिना खौफ पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं. जहां टंकी के ऊपर एक विशाल मधु मक्खी का छत्ता है. एक भालू शहद निकालने के लिए अपना हाथ मधु मक्खियों के छत्ते में डाल देता है. अपने घर पर भालू का हमला देख मक्खियां उल्टा भालू पर धावा बोल देती हैं लेकिन इन सबसे बेफिक्र भालू शहद का स्वाद लेने मगन है. इस वीडियो को एक आई एफ एस (IFS) ऑफिसर ने जैसे ही अपने एकाउंट से पोस्ट किया वैसे ही इसने यूजर का ध्यान अपनी ओर खींचा. 10 अक्टूबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो 

IFS Officer ने जैसे ही अपने ट्वीटर हैंडल से इसे पोस्ट किया यूजर्स के अनोखे कमेट्स से इनका कमेंट बाक्स भरने लगा. इस बात का पता अभी तक नहीं चल सका है कि आखिरकार ये वीडियो कब और कहां का है. शहद के दिवाने इन भालुओं का वीडियो देख यूजर काफी खुश हो रहे हैं. 1 मिनट 12 सेकेंड के इस वीडियो में जिसमें दो भालू साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- क्यों भाई बल्लू आ गया स्वाद. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- लग गए भोले भालू. इसके अलावा एक यूजर ने तो वीडियो बनाने वाले को ही सलाह दे डाली की यह उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Source – Internet 

Leave a Comment