चाइना के बाद अब इंग्लैंड में आया नजर
bhalu ka video – इंटरनेट पर जब अचानक चीन से एक इंसानी चेहरे की तरह दिखने वाले भालू का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद हो गया असल में यहाँ हुआ ये की पूर्वी चीन (China) के हांगझू चिड़ियाघर से ये खबर उडी की कोई भालू की भेसभूसा पहने हुए लोग हैं मगर चिड़ियाघर ने इन आरोपों से इनकार किया है कि भालू वेशभूषा पहने हुए लोग नहीं हैं, बल्कि वो असली भालू है |
अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे यूके में पैराडाइज वाइल्डलाइफ पार्क (Paradise Wildlife Park) ने भी अपने चिड़ियाघर में वैसे ही इंसान की तरह दिखने वाले भालू का एक वीडियो शेयर किया है।
पैराडाइज़ वाइल्डलाइफ ने खुद शेयर किया वीडियो | bhalu ka video
पैराडाइज़ वाइल्डलाइफ पार्क ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि कायरा एक सन बियर है.” चिड़ियाघर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप ‘इंसान जैसे दिखने वाले भालू’ को करीब से देख सकते हैं. क्लिप की शुरुआत में कायरा को बगीचे जैसे इलाके में घूमते हुए दिखाया गया है।
इस पोस्ट को 1 अगस्त को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 34 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. शेयर पर कई कमेंट्स भी आए हैं।