बमुश्किल बच पाई व्यक्ति की जान
Bhalu Ka Video – वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। कभी शेर-चीता तो कभी हाथी, बंदर, और अजगर के वीडियो देखने को मिलते हैं। अधिकांशतः ये जानवर अपने खूंखार रूप में दिखाई देते हैं। फिलहाल, भालू के हमले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भालू ने बाड़े में फोटो खिंचवाने आए व्यक्ति पर हमला कर दिया। केयरटेकर ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी भी हालत खराब हो गई। बार-बार डंडे मारने के बाद भी भालू ने उस व्यक्ति को छोड़ने से इंकार कर दिया। देखते ही देखते, भालू के बाड़े में अफरा-तफरी मच गई। फ्रेम में कैद एक-एक दृश्य आपको चौंका देगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});शख्स पर भालू ने कर दिया हमला | Bhalu Ka Video
- ये खबर भी पढ़िए :- Bhalu Ka Video | मस्तमौला अंदाज में पेड़ से भालू का नीचे उतरते हुए Video
इस वीडियो में दिखाया गया है कि चिड़ियाघर का दृश्य है। एक व्यक्ति परमिशन लेकर भालू के बाड़े में प्रवेश करता है और उसके साथ फोटो खिंचवाना चाहता है। ऐसा प्रतीत होता है कि सभी ने भालू को हल्के में लिया था। व्यक्ति भालू के पास पहुंचा और फोटो खिंचवाने लगा। भालू भी पैरों पर खड़ा हो गया और शांति से फोटो खिंचवाने लगा। लेकिन जैसे ही फोटो खिंचवाने का काम पूरा हुआ, भालू अचानक अपने रौद्र रूप में आ गया और उस व्यक्ति पर हमला कर दिया। उसने व्यक्ति को नोंचना शुरू कर दिया। तभी केयरटेकर डंडा लेकर आता है और भालू को मारना शुरू करता है, मगर भालू फिर भी उसे छोड़ने को तैयार नहीं था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो | Bhalu Ka Video
किसी तरह, भालू से उस व्यक्ति को बचा लिया गया। फोटो खिंचवाने गए उस व्यक्ति को जो दृश्य देखने को मिला, उसने उसे बुरी तरह से हिला दिया। इस वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो को इंस्टाग्राम पर enamul___hoqe नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो को हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Bagh Aur Bhalu | शिकार की आस में बैठी बाघिन पर ही हो गया हमला






2 thoughts on “Bhalu Ka Video : देखते ही देखते पास खड़े शख्स पर खूंखार भालू ने कर दिया हमला ”
Comments are closed.