Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भैस को छोड़ इस नस्ल की गाय का करे पालन, होगी अंधाधुन कमाई

By
On:

भैस को छोड़ इस नस्ल की गाय का करे पालन, होगी अंधाधुन कमाई, अनेक पशुपालक दूध और दूध उत्पाद बेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। लेकिन अधिक कमाई करने के लिए वे ऐसी गाय या भैंस की तलाश करते हैं जो अधिक दूध देती हो।

जिसमें अधिकांश लोग सलाह देते हैं कि भैंस अधिक दूध देती है। लेकिन यह कहना सही नहीं है। हम आपको बता दें कि कुछ गायें हैं जो दूध देने में भैंस को टक्कर दे रही हैं। यानी यह उतना ही दूध देती है जितना भैंस।

फिर यदि आप गाय पालकर अधिक कमाई करना चाहते हैं, तो हम आपको आज कुछ ऐसी गायों के नाम बताते हैं जो अच्छी मात्रा में दूध देंगी। जिससे आप अधिक से अधिक कमाई कर सकेंगे। क्योंकि गाय का दूध, घी आदि का अच्छा भाव मिलता है।

ये 3 गायें बहुत दूध देती हैं

नीचे लिखे बिंदुओं के आधार पर हम जानते हैं कि कौन सी गायें अधिक दूध देती हैं, उन्हें क्या खिलाना है और उनकी देखभाल कैसे करनी है। कुछ गायें हैं जिनमें एक दिन में 10 से 15 लीटर दूध देने की क्षमता होती है।

हम जिन गायों की बात कर रहे हैं आज उन्हें ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती। कम देखभाल के साथ भी उनके पास भैंस के बराबर दूध देने की क्षमता है।

उन्हें हरा चारा खाने के लिए दें। आप सूखा चारा भी दे सकते हैं और दूध बढ़ाने के लिए आपको अनाज भी देना चाहिए।

इन 3 गायों का पालन करना भैंस पालने से कम खर्चीला होता है।

वास्तव में हम बात कर रहे हैं गिर गाय, साहिवाल गाय और रेड सिंधी नस्ल की गाय की जिनमें अच्छी मात्रा में दूध देने की क्षमता होती है।

गिर गाय 12 से 15 लीटर दूध दे सकती है। हम आपको बता दें कि गिर गायों को देश की सबसे बड़ी डेयरी नस्लों में से एक माना जाता है। क्योंकि इनका पालन करने में लाभ होता है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “भैस को छोड़ इस नस्ल की गाय का करे पालन, होगी अंधाधुन कमाई”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News