Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bhai Dooj Hair Care: भाई दूज से पहले लगाएँ ये नेचुरल हेयर मास्क, बालों में आ जाएगी नेचुरल चमक

By
On:

Bhai Dooj Hair Care: त्योहारों का मौसम आ चुका है और हर कोई चाहता है कि इस मौके पर उनका लुक एकदम परफेक्ट दिखे। अगर आप भी इस भाई दूज पर अपने बालों को सुंदर, मुलायम और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो बाजार के प्रोडक्ट्स की जगह अपनाएँ एक देसी घरेलू हेयर मास्क, जो न सिर्फ बालों की ड्रायनेस दूर करेगा बल्कि उन्हें जड़ों से मजबूत भी बनाएगा।

बालों की ड्रायनेस का नेचुरल इलाज

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रदूषण, धूल-मिट्टी, और केमिकल वाले शैंपू बालों की सबसे बड़ी दुश्मन बन गए हैं। इनके कारण बाल बेजान और कमजोर हो जाते हैं। लेकिन अगर आप अपने बालों की प्राकृतिक नमी और चमक वापस लाना चाहती हैं, तो एलोवेरा और अलसी (फ्लैक्स सीड) से बना हेयर मास्क आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है।

इस हेयर मास्क के लिए ज़रूरी सामग्री

इस घरेलू और असरदार हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए —

  • एलोवेरा जेल – 4 टेबलस्पून (फ्रेश या बाजार से लिया हुआ)
  • अलसी के बीज (Flax Seeds) – 2 टेबलस्पून
  • पानी – 1 कप
  • नींबू का रस – 1 टीस्पून (अगर डैंड्रफ की समस्या है)

घर पर ऐसे तैयार करें हेयर मास्क

  1. एक पैन में 1 कप पानी डालकर अलसी के बीज डालें।
  2. इसे मध्यम आंच पर 8–10 मिनट तक उबालें जब तक यह जेल जैसी गाढ़ी न हो जाए।
  3. गैस बंद कर दें और थोड़ा ठंडा होने पर इसे कॉटन कपड़े से छान लें
  4. अब इस जेल में एलोवेरा जेल और यदि चाहें तो नींबू का रस मिलाएँ।
  5. सभी चीज़ों को अच्छे से मिलाकर एक मुलायम पेस्ट बना लें।

लगाने का तरीका और फायदे

बालों को सेक्शन में बाँटें और इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक लगाएँ।
30 से 45 मिनट तक छोड़ दें, फिर हल्के शैंपू से धो लें।
यह हेयर मास्क बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, स्कैल्प को ठंडक देता है, और ड्रायनेस दूर करता है।

Read Also:Leh Ladakh News: लद्दाख में ब्लैकआउट क्यों हुआ? लेह एपेक्स बॉडी ने न्यायिक जांच आयोग पर क्या कहा?

चमकदार बालों का सीक्रेट

अगर आप इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करती हैं, तो कुछ ही दिनों में आपके बाल मुलायम, मजबूत और नेचुरली शाइनी नजर आने लगेंगे। यह हेयर मास्क डैंड्रफ और खुजली की समस्या को भी खत्म करता है और स्कैल्प को पोषण देता है। इस भाई दूज पर अपने बालों को दें नेचुरल ट्रीटमेंट और पाएं खूबसूरत, चमकदार लुक।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News