खबरवाणी
भागवत कथा का आयोजन ग्राम जामुनपानी मे
रिपोर्ट प्रदीप यादव भीमपुर
ग्राम जामुनपानी मे श्री मस्तराम यादव द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा जो की अपने पुत्र प्राप्ति पर अपने इष्ट देव संत श्री सिंगाजी महाराज की कृपा से आयोजन कर रहे है कथा वाचक श्री गौतम जी महाराज वृंदावन धाम द्वारा कथा रसपान कराया जा रहा है जिसमे
गौतम जी महाराज द्वारा श्री कृष्ण जी के द्वारा जो वृंदावन मे की गई लीला माखन चोरी गोपियों की मटकी फोड़ना गाये चरना खेल खेल मे काल्या नाग का मर्दन गोवर्धन की महिमा के बारे मे बताया गया की और सभी भक्तो के द्वारा गोवर्धन पूजा कराई गई





